भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर स्थित इंगुरी और बगुलरी गांव के बीच अचानक जमीन फटने का मामला सामने आया है. दोनों गांव के बीच खेतों में करीब 200 मीटर लंबी दरार पड़ गई. जिसकी चौड़ाई करीब 1 फीट और गहराई काफी ज्यादा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है. दो दिन बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई टीम जांच करने नहीं पहुंची है.
अचानक खेत में आई दरार
भिंड जिले में भूगर्भीय घटना सामने आई है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं. इंगुरी और बगुलरी गांव के बीच अचानक बनी दरार हर दिन बढ़ती जा रही है. इंगुरी गांव के सरकारी स्कूल के पास जब रविवार को अपने मवेशी चराने के लिए गए, तो वहां बड़ी दरार देखी गई. करीब एक फीट से ज्यादा चौड़ी दरार दिखाई दे रही है. ऐसे में कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है.
ग्रामीणों कर रहे हैं पहरेदारी
किसी भी अनहोनी के डर से ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दे दी है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अब तक हालात का जायजा लेने नहीं आए. ग्रामीणों ने फटी हुई जमीन के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए. ग्रामीणों की मांग है कि भूवैज्ञानिकों से जांच कराई जाए. जिससे इस दरार के बनने की स्थिति स्पष्ट हो सके.
पढ़ें : ओडिशा के गंजाम में जमीन धंसने से दो की मौत, तीन घायल
कलेक्टर ने विशेषज्ञों से की बात
इस पूरे मामले में कलेक्टर सतीश कुमार एस ने भूविज्ञान विशेषज्ञ और जीवाजी यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर एसएन महापात्रा से बात की है. एक्सपर्ट के मुताबिक स्थानीय परिस्थितियों की वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित होती है. कलेक्टर ने बताया कि बोरिंग में पानी नहीं होने से जमीन में जगह बन जाती है, इस कारण इस तरह की स्थिति होती है. कलेक्टर ने बताया कि विशेषज्ञों ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है, साथ ही ग्रामीणों से अपील की है कि घबराए नहीं.