ETV Bharat / bharat

Cyrus Mistry Death: दुर्घटना के समय कार चला रहीं अनाहिता पंडोले के खिलाफ केस दर्ज - साइरस मिस्त्री कार हादसा

महाराष्ट्र पुलिस ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत मामले (Cyrus Mistry Death) में दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहीं डॉ अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ केस दर्ज किया है. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की इसी साल 4 सितंबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

Cyrus Mistry death
Cyrus Mistry death
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 8:15 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत (Cyrus Mistry Death) मामले में दुर्घटना के समय कार चला रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने शनिवार को कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही भरे कृत्य के कारण मौत), 279 (सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 337 (किसी की जान और दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के कारण मौत) के तहत कासा थाने में मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उनके पति डेरियस पंडोले का बयान दर्ज किया था. पालघर पुलिस के अनुसार, अनाहिता पंडोले अभी भी आईसीयू में हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • Maharashtra | Kasa police file a case u/s 304(A), 279, 336, 338 in death case of former Tata Sons Chairman Cyrus Mistry, against Anahita Pandole, who was driving during accident. Case filed after police recorded her husband Darius Pandole's statement: Palghar SP Balasaheb Patil

    — ANI (@ANI) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की चार सितंबर, 2022 को मुंबई से सटे पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. दोनों मर्सिडीज कार की पिछली सीट पर बैठे थे जबकि अनाहिता कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले भी अगली सीट पर बैठे थे. पंडोले दंपती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ की गई और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय तथा मर्सिडीज बेंज इंडिया, पुणे से रिपोर्ट प्राप्त की गई. बयान में कहा गया, 'रिपोर्ट और जांच के आधार पर यह पाया गया है कि दुर्घटना तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई थी. इसलिए डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.'

पुलिस ने दर्ज किया था अनाहिता के पति डेरियस पंडोले का बयान
डेरियस पंडोले ने शुक्रवार को पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार तीसरी लेन में चला रही थीं और जब सड़क पालघर में सूर्य नदी के पुल पर संकरी हुई तो वह कार को तीसरी लेन से दूसरे लेन में नहीं ले जा सकीं. पालघर के कासा पुलिस थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को डेरियस पंडोले (60) का बयान दर्ज किया था. मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती डेरियस पंडोले को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनकी बांह और चेहरे की सर्जरी हुई थी. वह चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी जूझ रहे थे.

अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था, 'उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज किया गया. इस दौरान उन्होंने घटना से जुड़े विवरण दिए.' उन्होंने कहा कि पंडोले चार सितंबर की घटना तुरंत याद नहीं कर सके, जिसमें उनके भाई जहांगीर पंडोले और साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. अधिकारी ने कहा, 'अपने बयान में डेरियस पंडोले ने कहा कि उनकी पत्नी अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार चला रही थीं जब वे मुंबई जा रहे थे. उनके वाहन के आगे चल रही एक अन्य कार तीसरी लेन से दूसरी लेन में गई और अनाहिता ने भी वैसा ही करने का प्रयास किया.'

यह भी पढ़ें- साइरस दुर्घटना : सड़क सुरक्षा ऑडिट में खराब रखरखाव, पर्याप्त संकेतक नहीं होने पर जताई गई चिंता

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने तीसरी लेन से दूसरी लेन में गाड़ी ले जाने की कोशिश की तो देखा की दाहिनी तरफ (दूसरी लेन में) एक ट्रक है जिसके कारण वह दूसरी लेन में कार नहीं ले जा सकीं. उन्होंने कहा कि सूर्य नदी के पुल पर यह सड़क संकरी हो जाती है. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने डेरियस पंडोले का बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा, 'लेकिन उनकी पत्नी अनाहिता पंडोले का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी उनका उपचार चल रहा है.'

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि डॉ. अनाहिता का इलाज कर रहे चिकित्सकों की इजाजत मिलने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम ने अस्पताल का दौरा किया था जहां वह कुछ समय पहले भर्ती हुई थीं. लेकिन हम उनका बयान दर्ज नहीं कर सके क्योंकि उनका इलाज चल रहा था.' (इनपुट- भाषा)

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस ने टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की मौत (Cyrus Mistry Death) मामले में दुर्घटना के समय कार चला रहीं डॉ. अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने शनिवार को कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही भरे कृत्य के कारण मौत), 279 (सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाना) और 337 (किसी की जान और दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के कारण मौत) के तहत कासा थाने में मामला दर्ज किया गया है. कुछ दिन पहले ही पुलिस ने उनके पति डेरियस पंडोले का बयान दर्ज किया था. पालघर पुलिस के अनुसार, अनाहिता पंडोले अभी भी आईसीयू में हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • Maharashtra | Kasa police file a case u/s 304(A), 279, 336, 338 in death case of former Tata Sons Chairman Cyrus Mistry, against Anahita Pandole, who was driving during accident. Case filed after police recorded her husband Darius Pandole's statement: Palghar SP Balasaheb Patil

    — ANI (@ANI) November 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मिस्त्री (54) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की चार सितंबर, 2022 को मुंबई से सटे पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. दोनों मर्सिडीज कार की पिछली सीट पर बैठे थे जबकि अनाहिता कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले भी अगली सीट पर बैठे थे. पंडोले दंपती हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जांच के दौरान गवाहों से पूछताछ की गई और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय तथा मर्सिडीज बेंज इंडिया, पुणे से रिपोर्ट प्राप्त की गई. बयान में कहा गया, 'रिपोर्ट और जांच के आधार पर यह पाया गया है कि दुर्घटना तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई थी. इसलिए डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.'

पुलिस ने दर्ज किया था अनाहिता के पति डेरियस पंडोले का बयान
डेरियस पंडोले ने शुक्रवार को पुलिस को बताया था कि उनकी पत्नी डॉ. अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार तीसरी लेन में चला रही थीं और जब सड़क पालघर में सूर्य नदी के पुल पर संकरी हुई तो वह कार को तीसरी लेन से दूसरे लेन में नहीं ले जा सकीं. पालघर के कासा पुलिस थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को डेरियस पंडोले (60) का बयान दर्ज किया था. मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती डेरियस पंडोले को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनकी बांह और चेहरे की सर्जरी हुई थी. वह चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी जूझ रहे थे.

अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था, 'उनके दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज किया गया. इस दौरान उन्होंने घटना से जुड़े विवरण दिए.' उन्होंने कहा कि पंडोले चार सितंबर की घटना तुरंत याद नहीं कर सके, जिसमें उनके भाई जहांगीर पंडोले और साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी. अधिकारी ने कहा, 'अपने बयान में डेरियस पंडोले ने कहा कि उनकी पत्नी अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार चला रही थीं जब वे मुंबई जा रहे थे. उनके वाहन के आगे चल रही एक अन्य कार तीसरी लेन से दूसरी लेन में गई और अनाहिता ने भी वैसा ही करने का प्रयास किया.'

यह भी पढ़ें- साइरस दुर्घटना : सड़क सुरक्षा ऑडिट में खराब रखरखाव, पर्याप्त संकेतक नहीं होने पर जताई गई चिंता

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने तीसरी लेन से दूसरी लेन में गाड़ी ले जाने की कोशिश की तो देखा की दाहिनी तरफ (दूसरी लेन में) एक ट्रक है जिसके कारण वह दूसरी लेन में कार नहीं ले जा सकीं. उन्होंने कहा कि सूर्य नदी के पुल पर यह सड़क संकरी हो जाती है. पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने डेरियस पंडोले का बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा, 'लेकिन उनकी पत्नी अनाहिता पंडोले का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी उनका उपचार चल रहा है.'

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि डॉ. अनाहिता का इलाज कर रहे चिकित्सकों की इजाजत मिलने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम ने अस्पताल का दौरा किया था जहां वह कुछ समय पहले भर्ती हुई थीं. लेकिन हम उनका बयान दर्ज नहीं कर सके क्योंकि उनका इलाज चल रहा था.' (इनपुट- भाषा)

Last Updated : Nov 5, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.