अलीगढ़ : पत्नी से अगर लगातार अनबन चल रही हो, रिश्तों में पहले जैसी मिठास न हो तो आम तौर पर पति अलग होने का फैसला ले लेते हैं. कानूनी प्रावधान के जरिए वे तलाक आदि की अर्जी लगाते हैं, लेकिन एक पति ने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे आतंकवादी तक बता दिया. उसने एसएसपी से मिलकर एटीएस से जांच कराने की भी मांग कर दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके आरोप बेबुनियाद साबित हुए. पता चला कि युवक ने पत्नी के पैसे खर्च कर दिए थे. उससे छुटकारा पाने के लिए ही उसने ये तरकीब अपनाई थी. सच जानकार पुलिस भी हैरान रह गई.
फेसबुक पर दोस्ती के बाद किया था निकाह : बुलंदशहर का रहने वाला सिराज अली मौजूदा समय में क्वार्सी में रह रहा है. गुरुवार को वह एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंचा. आरोप लगाया था कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती हसीना वाडिया से हुई थी. हसीना का पहले पति से तलाक हो चुका है. उनकी 12 साल की एक बेटी भी है. वह देहरादून में पढ़ती है. दोनों की नजदीकियां बढ़ी तो उन्होंने 14 मई 2021 को निकाह कर लिया. इसके बाद क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में रहने लगे. कुछ समय बाद हसीना से झगड़ा होने लगा. सिराज ने आरोप लगाया कि हसीना के पास पुणे और दिल्ली के पते के दो आधार कार्ड हैं. उसका नाम मनीषा और पूजा भी है. सिराज ने हसीना पर आईएसआईएस से जुड़े होने का आरोप भी लगाया. कहा कि हसीना के तार कोलकाता, पुणे, दिल्ली, नोएडा और देहरादून से भी जुड़े हैं. यह भी आरोप लगाया कि पत्नी किसी के साथ मिशन पर है. वह देश को नुकसान पहुंचा सकती है. वह चार मोबाइल रखती है.
यह भी पढ़ें : कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन पर आरोप तय, सेवा समाप्ति की संस्तुति, जानिए पूरा मामला
पत्नी भी कर चुकी है शिकायत : आरोपों के गंभीर होने के कारण एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए. सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि हसीना ने पहले पति से तलाक ले लिया था. इसके एवज में उसे 21 लाख रुपये मिले थे. सिराज इन रुपयों को खर्च कराता रहा, हसीना का पैसा अब खत्म हो चुका है. इसलिए सिराज हसीना से रिश्ता खत्म करना चाहता है. इसी वजह से उसने झूठी शिकायत की थी. पहले दोनों दिल्ली में रहते थे. हसीना ने भी पहले दिल्ली में और बाद में अलीगढ़ में पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दे रहे हैं. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन ने बताया कि जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : एसएसपी से मिलकर पति बोला- मेरी पत्नी देश के लिए खतरा, हो सकती है आतंकवादी, ATS से कराएं जांच