ETV Bharat / bharat

प्रेमी को पाने के लिए थर्ड जेंडर से बना लड़की, अब युवक के परिवार ने मुलाकात पर लगाई पाबंदी - युवक का थर्ड जेंडर के प्रति प्रेम

कौशांबी की 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (unique love story of kaushambi) इन दिनों सुर्खियों में है. प्रेमी के साथ घर बसाने के लिए एक थर्ड जेंडर ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया. इसके बाद उसका प्रेमी उसे छोड़कर चला गया.

प्रेमी को पाने के लिए थर्ड जेंडर से बना लड़की
प्रेमी को पाने के लिए थर्ड जेंडर से बना लड़की
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:39 PM IST

कौशांबी : जिले में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' वाला मामला सामने आया है. एक थर्ड जेंडर की एक युवक से नजदीकियां बढ़ गईं. इस रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति दिलाने की कोशिश में थर्ड जेंडर ने खुद की जमा पूंजी खर्च कर अपना सेक्स चेंज (लिंग परिवर्तन) करा लिया. इसके बाद वह लड़की बन गया. मंदिर में शादी के बाद दोनों कुछ महीने तक साथ रहे भी, लेकिन बाद में युवक के घर वाले उसे लेकर चले गए. अब थर्ड जेंडर से लड़की बन चुका शख्स अपने प्रेमी को पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है.

भेदभाव से परेशान होकर थर्ड जेंडर ने छोड़ा गांव : कौशाम्बी थाना प्रभारी महेश चन्द्र के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी से थर्ड जेंडर पैदा हुआ. उम्र बढ़ने के साथ-साथ परिवार के लोगों ने उसके साथ भेदभाव करना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया. वह नाच-गाकर गुजर बसर करने लगा. इस दौरान उसकी मुलाकात एक गांव निवासी युवक से हो गई. कुछ समय बाद दोनों में दोस्ती भी हो गई. दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. मुलाकातों का सिलसिला भी शुरू हो गया.

जमा पूंजी खर्च कर कराया लिंग परिवर्तन : आरोप है कि साल 2016 से दोनों के बीच अफेयर चल रहा है. युवक के कहने पर थर्ड जेंडर ने खुद की जमा पूंजी से आठ लाख रुपये खर्च कर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया. वह थर्ड जेंडर से लड़की बन गया. इससे बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. साथ-साथ रहने लगे. दोनों की खुशनुमा जिंदगी के छह महीने बीत चुके थे. इस बीच युवक के परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद वे आकर युवक को अपने साथ घर लेते गए. घर जाने के बाद युवक ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया.

परिवार के लोग बने विलेन : आरोप है कि युवक के परिवार के लोग मिलने नहीं दे रहे हैं. घर पहुंचने पर उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. कौशाम्बी थाना ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : किशोरी को भगा ले गया वर्ग विशेष का युवक, बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

कौशांबी : जिले में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' वाला मामला सामने आया है. एक थर्ड जेंडर की एक युवक से नजदीकियां बढ़ गईं. इस रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति दिलाने की कोशिश में थर्ड जेंडर ने खुद की जमा पूंजी खर्च कर अपना सेक्स चेंज (लिंग परिवर्तन) करा लिया. इसके बाद वह लड़की बन गया. मंदिर में शादी के बाद दोनों कुछ महीने तक साथ रहे भी, लेकिन बाद में युवक के घर वाले उसे लेकर चले गए. अब थर्ड जेंडर से लड़की बन चुका शख्स अपने प्रेमी को पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है.

भेदभाव से परेशान होकर थर्ड जेंडर ने छोड़ा गांव : कौशाम्बी थाना प्रभारी महेश चन्द्र के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी से थर्ड जेंडर पैदा हुआ. उम्र बढ़ने के साथ-साथ परिवार के लोगों ने उसके साथ भेदभाव करना शुरू कर दिया. इससे परेशान होकर उसने घर छोड़ दिया. वह नाच-गाकर गुजर बसर करने लगा. इस दौरान उसकी मुलाकात एक गांव निवासी युवक से हो गई. कुछ समय बाद दोनों में दोस्ती भी हो गई. दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. मुलाकातों का सिलसिला भी शुरू हो गया.

जमा पूंजी खर्च कर कराया लिंग परिवर्तन : आरोप है कि साल 2016 से दोनों के बीच अफेयर चल रहा है. युवक के कहने पर थर्ड जेंडर ने खुद की जमा पूंजी से आठ लाख रुपये खर्च कर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया. वह थर्ड जेंडर से लड़की बन गया. इससे बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. साथ-साथ रहने लगे. दोनों की खुशनुमा जिंदगी के छह महीने बीत चुके थे. इस बीच युवक के परिवार के लोगों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद वे आकर युवक को अपने साथ घर लेते गए. घर जाने के बाद युवक ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया.

परिवार के लोग बने विलेन : आरोप है कि युवक के परिवार के लोग मिलने नहीं दे रहे हैं. घर पहुंचने पर उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. कौशाम्बी थाना ने बताया कि पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका. उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें : किशोरी को भगा ले गया वर्ग विशेष का युवक, बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.