ETV Bharat / bharat

चुनावी मंथन : भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- ब्रज से ही निकलेगा जीत का रास्ता - भाजपा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए नड्डा ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का रास्ता ब्रज से होकर ही निकलेगा.

bjp
bjp
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 6:55 PM IST

आगरा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रज क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का रास्ता ब्रज से होकर ही निकलेगा. बैठक में जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 बेहद करीब है. अब कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगें. केंद्र के साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं को उत्तर प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाएं.

रविवार को आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास में हुई बैठक में नड्डा ने संगठन और सरकार में समन्वय दुरुस्त करने के लिए सभी विधायकों और पदाधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही हर वरिष्ठ नेता को एक दिन बूथ पर रात्रि प्रवास करने के लिए कहा.

बूथ को बनाएं मजबूत

नड्डा ने कहा कि बूथ को मजबूत बनाइए प्रवास की संख्या बढ़ाइए. संगठन के निर्धारित कार्यक्रमों को शत प्रतिशत धरातल तक उतारना है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमें हर समय विचार करना है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज में हुए विकास कार्यों को गिनाया.

कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए नड्डा ने कहा कि आप सब लोग बधाई और शाबाशी के पात्र हैं. आप सबने मानवता की जो सेवा की है उसे कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता. क्योंकि जिस तरह से आप काम में जुटते हैं, इसका अहसास बहुत कम लोग कर सकते हैं. हर बूथ पर हेल्थ वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग चल रही है. हर बूथ पर दो हेल्थ किट दी जाएगी, जिसमें एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्युनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजें होंगी.

4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स हो रहे तैयार

नड्डा ने कहा कि अगस्त महीने के अंत तक 2 लाख गांवों में 4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स भाजपा तैयार करेगी. ताकि अगर कोई थर्ड वेव आये, तो भाजपा के 4 लाख वॉलंटियर्स समय पर फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के रूप में अपने गांव की सेवा कर सकें. उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 1960 में जवाहरलाल नेहरू एक AIIMS खोलकर चले गए, उसके बाद एक भी AIIMS नहीं खुला, लेकिन 1998 में जब अटल बिहारी वाजपेयी आये तो 6 AIIMS खोले गए. 2014 में जब नरेन्द्र मोदी की सरकार आयी तो 22 AIIMS खुले.

विपक्ष ने लोगों को भटकाया

नड्डा ने कहा कि 4 अप्रैल 2020 को पीएम मोदी ने वैक्सीन के लिए पहली टास्कफोर्स बनाई. भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी गई, अफसरों और वैज्ञानिकों को लगाया गया. फिर 9 महीने के अंदर हमारे उद्यमियों, डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने एक नहीं, बल्कि दो-दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार करके दी. लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारा विपक्ष कितनी छोटी सोच वाला साबित हुआ. पूरे टीकाकरण अभियान में कांग्रेस ने अपनी आदत के अनुसार लोगों को अटकाने और भटकाने का काम किया.

आज भारत PPE किट कर रहा एक्सपोर्ट

पहले हम PPE किट इंपोर्ट करते थे, आज भारत PPE किट एक्सपोर्ट कर रहा है. कोरोना की शुरुआत में हमारे पास सीमित आइसोलेशन बेड्स थे, आज 14 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं. आज हमारे पास लगभग 85 हजार आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं. कुछ ने तो ये तक कहा कि ये तो भाजपा की वैक्सीन है, मैं तो लगवाऊंगा नहीं. लेकिन अब लगवा ली है. ऐसी छोटी सोच वाले बड़े प्रदेशों को कहां चला पाएंगे, कोरोना टेस्टिंग का यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है. यूपी में 5.70 करोड़ सैंपल टेस्ट किया गया है.

नड्डा ने कहा कि यूपी के पास लगभग 1,260 टेस्टिंग फैसिलिटी हैं और लगभग 6 हजार आईसीयू बेड्स हैं. यूपी में रिकवरी रेट लगभग 97% है. इसके लिए मैं सीएम योगी और आप सभी डॉक्टर्स को बधाई देता हूं.

पढ़ेंः 'अब्बाजान' कहे जाने पर भड़के अखिलेश, भाजपा ने फिर छोड़ा 'बाण'

आगरा : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ब्रज क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में पदाधिकारियों से कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का रास्ता ब्रज से होकर ही निकलेगा. बैठक में जेपी नड्डा ने पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 बेहद करीब है. अब कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगें. केंद्र के साथ राज्य सरकार की सभी योजनाओं को उत्तर प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाएं.

रविवार को आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास में हुई बैठक में नड्डा ने संगठन और सरकार में समन्वय दुरुस्त करने के लिए सभी विधायकों और पदाधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही हर वरिष्ठ नेता को एक दिन बूथ पर रात्रि प्रवास करने के लिए कहा.

बूथ को बनाएं मजबूत

नड्डा ने कहा कि बूथ को मजबूत बनाइए प्रवास की संख्या बढ़ाइए. संगठन के निर्धारित कार्यक्रमों को शत प्रतिशत धरातल तक उतारना है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमें हर समय विचार करना है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रज में हुए विकास कार्यों को गिनाया.

कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए नड्डा ने कहा कि आप सब लोग बधाई और शाबाशी के पात्र हैं. आप सबने मानवता की जो सेवा की है उसे कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता. क्योंकि जिस तरह से आप काम में जुटते हैं, इसका अहसास बहुत कम लोग कर सकते हैं. हर बूथ पर हेल्थ वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग चल रही है. हर बूथ पर दो हेल्थ किट दी जाएगी, जिसमें एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्युनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजें होंगी.

4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स हो रहे तैयार

नड्डा ने कहा कि अगस्त महीने के अंत तक 2 लाख गांवों में 4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स भाजपा तैयार करेगी. ताकि अगर कोई थर्ड वेव आये, तो भाजपा के 4 लाख वॉलंटियर्स समय पर फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के रूप में अपने गांव की सेवा कर सकें. उन्होंने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 1960 में जवाहरलाल नेहरू एक AIIMS खोलकर चले गए, उसके बाद एक भी AIIMS नहीं खुला, लेकिन 1998 में जब अटल बिहारी वाजपेयी आये तो 6 AIIMS खोले गए. 2014 में जब नरेन्द्र मोदी की सरकार आयी तो 22 AIIMS खुले.

विपक्ष ने लोगों को भटकाया

नड्डा ने कहा कि 4 अप्रैल 2020 को पीएम मोदी ने वैक्सीन के लिए पहली टास्कफोर्स बनाई. भारत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी गई, अफसरों और वैज्ञानिकों को लगाया गया. फिर 9 महीने के अंदर हमारे उद्यमियों, डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने एक नहीं, बल्कि दो-दो स्वदेशी वैक्सीन तैयार करके दी. लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारा विपक्ष कितनी छोटी सोच वाला साबित हुआ. पूरे टीकाकरण अभियान में कांग्रेस ने अपनी आदत के अनुसार लोगों को अटकाने और भटकाने का काम किया.

आज भारत PPE किट कर रहा एक्सपोर्ट

पहले हम PPE किट इंपोर्ट करते थे, आज भारत PPE किट एक्सपोर्ट कर रहा है. कोरोना की शुरुआत में हमारे पास सीमित आइसोलेशन बेड्स थे, आज 14 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं. आज हमारे पास लगभग 85 हजार आईसीयू बेड्स उपलब्ध हैं. कुछ ने तो ये तक कहा कि ये तो भाजपा की वैक्सीन है, मैं तो लगवाऊंगा नहीं. लेकिन अब लगवा ली है. ऐसी छोटी सोच वाले बड़े प्रदेशों को कहां चला पाएंगे, कोरोना टेस्टिंग का यूपी ने रिकॉर्ड बनाया है. यूपी में 5.70 करोड़ सैंपल टेस्ट किया गया है.

नड्डा ने कहा कि यूपी के पास लगभग 1,260 टेस्टिंग फैसिलिटी हैं और लगभग 6 हजार आईसीयू बेड्स हैं. यूपी में रिकवरी रेट लगभग 97% है. इसके लिए मैं सीएम योगी और आप सभी डॉक्टर्स को बधाई देता हूं.

पढ़ेंः 'अब्बाजान' कहे जाने पर भड़के अखिलेश, भाजपा ने फिर छोड़ा 'बाण'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.