नई दिल्ली : कार खरीदने का सपना तो सबका होता है, लेकिन कीमत अदा करना सबके बस की बात नहीं होती है. लेकिन अगर आपको यह जानकारी दी जाए कि सरकार इलेक्ट्रिक कार (या इलेक्ट्रिक व्हीकल) को प्रमोट करने से 4.5 लाख रुपये की मदद कर रही है, तो आपकी कैसी प्रतिक्रिया होगी. निश्चित तौर पर आप खरीदने से नहीं चूकना चाहेंगे. जी, हां, यह कोई कहने वाली बात नहीं, बल्कि हकीकत है. इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट पर जाकर प्राप्त की जा सकती है.
इंस्टाग्राम पर अनुष्का राठौड़ ने इसकी पूरी जानकारी दी है. इसके अनुसार सरकार साढ़े चार लाख रु. की सब्सिडी दे रही है. वह लिखती हैं कि बस, आप जाइए, कार खरीदिए और ईंधन के ढेरों सारे पैसे बचाइए. आप किस तरह से सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने इसके बारे में भी जानकारी दी है.
आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए केंद्र सरकार से तीन लाख रुपये तक की सब्सिडी हासिल कर सकते हैं. आप चाहें तो फेम-टू, मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्री (Fame 2, Ministry of Heavy Industry) की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप इसके लिए योग्य हैं, तो जल्दी से अप्लाय कर दीजिए.
अगर आप तीन लाख रुपये के बाद डेढ़ लाख की अतिरिक्त सब्सिडी चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने राज्य सरकार के पास आवेदन करना होगा. डिटेल जानकारी के लिए आप ई-अमृत पोर्टल (E-Amrit) पर जाकर ब्योरा प्राप्त कर सकते हैं.
आप चाहें तो आप आयकर अधिनियम की धारा 80ईईबी के तहत ईवी के लिए अपने ऋण पर ब्याज में भुगतान किए गए ₹ 1.5 लाख तक की कटौती करके भी कर बचा सकते हैं !
जाहिर है, आप ईवी खरीदेंगे तो अंत में, आप पेट्रोल या डीजल की लागत में हजारों और लाखों रुपये बचा सकते हैं. ई-अमृत पोर्टल पर उपलब्ध यात्रा लागत कैलकुलेटर पर ईंधन की औसत लागत की जांच कर इसकी तुलना कर सकते हैं.
सब्सिडी सिर्फ चार परिया वाहनों के लिए ही नहीं, बल्कि टू व्हीलर्स, ई-रिक्शा और ई-ऑटो रिक्शा के लिए भी उपलब्ध है.
कुछ राज्य सरकारों ने ईवी पर छूट देने की घोषणा कर दी है, कुछ सरकारें इस पर गंभीरता से विचार कर रहीं हैं.
उत्तर प्रदेश में ईवी को लेकर सरकार ने एक नीति तैयार की है. इसके अनुसार कीमत पर 15 फीसदी तक छूट देने की तैयारी की जा रही है. रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स पर भी छूट दी जाएगी. पंजाब में ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा और चार पहिया वाहनों पर छूट देने की घोषणा की जा चुकी है. गुजरात में ईवी कार खीरदने पर डेढ़ लाख रु. की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. दो पहिया वाहनों के लिए 10 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. पहले 1.1 लाख ग्राहकों को दोपहिया वाहनों पर 20 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. दिल्ली में चार पहिया वाहन पर डेढ़ लाख रु. और दो पहिया वाहनों पर 30 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.
महाराष्ट्र में ईवी खरीदने के लिए प्रतिकिलो वॉट की दर पर सब्सिडी मिलती है. आम तौर पर यह सब्सिडी 10 हजार रुपये की होती है. चार पहिया के लिए डेढ़ लाख रु. की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं. ईवी रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स फीस भी नहीं वसूला जा रहा है. असम में 2026 तक चार पहिया वाहनों के लिए डेढ़ लाख रु. और दोपहिया वाहनों के लिए 20 हजार रु तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. पार्किंग चार्ज, रोड टैक्स पर पांच साल तक छूट भी मिलती है. मेघालय में दो पहिया वाहनों के लिए 10 हजार रु. की छूट है. हरियाणा में नई ईवी कार के लिए 15 फीसदी तक छूट दी जा रही है.
इसके अलावा कुछ दिन पहले ही सरकार ने ईवी चार्जिंग स्टेशन को लेकर भी बड़ी घोषणा की थी. इसके अनुसार ईवी का इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने वाले वाली कंपनियों को सब्सिडी दी जाएगी. पावर सेक्रेटरी आलोक कुमार ने कहा, सरकार जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीक्ल्स के तेजी से विनिर्माण और उसे अपनाने की योजना (FAME) को नया रूप देगी. ट्रांसफॉर्मर जैसी बुनियादी सुविधाएं स्थापित करने वालों के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान होगा.
ये भी पढ़ें : Rolls-Royce ने कई खूबियों के साथ सुपर लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया