हैदराबाद (डेस्क) : बिहार में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. वहीं तेज प्रताप यादव हसनपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. इससे पहले दूसरे राउंड की गिनती के दौरान तेज प्रताप यादव 1500 से अधिक वोटों से पिछड़ रहे थे.
पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं प्लुरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी भी पीछे हैं.
जाले विधानसभा सीट
जाले विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के नेता अमन कुमार झा पीछे चल रहे हैं. इसी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मकसूर अहमद भी पीछे चल रहे हैं. इसी सीट पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के मुहम्मद सफदर इमाम भी पीछे चल रहे हैं.
केवटी विधानसभा सीट
वरिष्ठ राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी केवटी विधानसभा सीट से पिछड़ रहे हैं. इस सीट पर भाजपा के मुरारी मोहन झा आगे चल रहे हैं. इसी सीट पर जेएपी प्रत्याशी समीउल्लाह खान पीचे चल रहे हैं.
- गया से चुनाव लड़ रहे जेएपी प्रत्याशी निखिल कुमार पीछे चल रहे हैं. भाजपा के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं.
- इमामगंज से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी आगे चल रहे हैं.
- जमुई से चुनाव लड़ रहीं बीजेपी प्रत्याशी श्रेयशी सिंह आगे चल रही हैं.
- कुचायकोट विधानसभा सीट से लड़ रहे जेडीयू प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार पांडेय आगे चल रहे हैं.
- जहानाबाद से जेडीयू प्रत्याशी कृष्णानंद वर्मा पीछे चल रहे हैं.
मधेपुरा विधानसभा सीट
- आरजेडी नेता च्रंदशेखर मधेपुरा विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं आरजेडी के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं.
- लोजपा के सकर सुरेश यादव पीछे चल रहे हैं.
- मधेपुरा में बीजेपी के नीतीश मिश्रा झंझारपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
बोचहां विधानसभा सीट
- लोजपा के अमर आजाद बोचहां से पीछे चल रहे हैं. वहीं मुसाफिर पासवान (वीआईपी) बोचहां से आगे चल रहे हैं. लोजपा से लालू बाबू पासवान बोचहां से पीछे चल रहे हैं.
- आरजेडी के रमई राम बोचहां से पीछे चल रहे हैं.
- जेडीयू से श्रवण कुमार आगे चल रहे हैं.
लौरिया विधानसभा सीट
- बीएसपी के रण कौशल प्रसाद सिंह लौरिया विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
- जेएपी से सीमा देवी लौरिया से पीछे चल रही हैं.
- आरजेडी से शम्भू तिवारी लौरिया विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
- वहीं बीजेपी से विनय बिहारी लौरिया विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
बांकीपुर विधानसभा सीट
- कांग्रेस से लव सिंहा बांकीपुर विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
- बीजेपी से नितिन नवीन बांकीपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
- पुष्पम प्रिया बांकीपुर विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं.
दानापुर विधानसभा सीट
- बीजेपी से आश सिंहा पीछे चल रही हैं.
मोकामा विधानसभा सीट
आरजेडी से अंनत सिंह चुनाव जीत गए हैं.
पटना साहिब
- बीजेपी के नंद किशोर यादव पटना साहिब से आगे चल रहे हैं.
रूपौली विधानसभा सीट
- जेडीयू से बीमा भारती रूपौली विधानसभा सीट से आगे चल रही हैं.
- बीएसपी से बृजनंदन पोद्दार पीछे चल रहे हैं.
- जाप से दीपक कुमार शर्मा रूपौली विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं.
मधुबन विधानसभा सीट
- राण रंधीर सिंह बीजेपी से आगे चल रहे हैं.
मोतीहारी विधानसभा सीट
- आरएलएसपी से दीपक कुमार कुशवाहा पीछे चल रहे हैं.
- आरजेडी से ओम प्रकाश चौधरी पीछे चल रहे हैं.
- प्रमोद कुमार बीजेपी आगे चल रहे हैं.
दीनारा विधानसभा सीट
- जेडीयू से जय कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं.
सहरसा विधानसभा सीट
- बीजेपी से आलोक रंजन आगे चल रहे हैं.
- आरजेडी से लवली आनंद पीछे चल रही हैं.
सीमरी विधानसभा सीट
- जाप से जफर आलम पीछे चल रहे हैं.
- बख्तियारपुर से मुकेश साहनी आगे चल रहे हैं.
- लोजपा से संजय कुमार सिंह पीछे चल रहे हैं.
- बीएसपी से सोना कुमार झा पीछे चल रहे हैं.
- आरजेडी से यूसुफ सलाउद्दीन पीछे चल रहे हैं.
हसनपुर विधानसभा सीट
- तेज प्रताप यादव आरजेडी से आगे चल रहे हैं.
सरायरंजन विधानसभा सीट
- लोजपा से आभास कुमार झा पीछे चल रहे हैं.
- आरएलएसपी अनिता कुमारी पीछे चल रही हैं.
- आरजेडी से अरविंद कुमार साहनी पीछे चल रहे हैं.
- जेडीयू से विजय कुमार चौधरी आगे चल रहे है.
उजियारपुर विधानसभा सीट
- आरजेडी से आलोक कुमार मेहता पीछे चल रहे हैं.
- शील कुमार राय बीजेपी से पीछे चल रही हैं.
पारसा विधानसभा सीट
- जेडीयू से चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं.
सीवन विधानसभा सीट
- बीजेपी से ओम प्रकाश यादव आगे चल रहे हैं.
लालगंज विधानसभा सीट
- संजय कुमार सिंह बीजेपी से पीछे चल रहे हैं
महनार विधानसभा सीट
- जेडीयू से उमेश सिंह कुशवाहा आगे चल रहे हैं.
राघोपुर विधानसभा सीट
- बीजेपी से सतीश कुमार यादव पीछे चल रहे हैं.
- आरजेडी से तेजस्वी यादव आगे हैं.