ETV Bharat / bharat

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में हो रहा सुधार, फिलहाल वेंटिलेटर पर - son abhijit mukherjees tweet

दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज करवा रहे पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में सुधार हो रहा है. हालांकि, वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं. पूर्व राष्ट्रपति के बेटे ने ट्वीट कर जानकारी दी. पढ़ें विस्तार से...

pranab mukerjees health
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:30 AM IST

नई दिल्ली : पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हालांकि वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता पर उपचार का असर हो रहा है और उनकी हालत में सुधार आ रहा है.

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने आज एक ट्वीट कर बताया कि, 'मेरे पिता की हालत अब स्थिर है. उनके महत्वपूर्ण मापदण्ड नियंत्रण में हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं.'

स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी नजर
बता दें कि, 84 वर्षीय प्रणब को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद बीते सोमवार को उनकी ब्रेन सर्जरी के बाद से उन्‍हें दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वे पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

पढ़ें: कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

'कृपया उनके लिए प्रार्थना कीजिए'
बीते कुछ दिनों पहले भी अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी थी कि, 'मेरे पिता के प्रमुख पैरामीटर अभी स्थिर बने हुए हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है. मेरे पिता ने हमेशा कहा है, 'मुझे भारत के लोगों से उससे बहुत अधिक मिला है जो मैंने उन्‍हें दिया है.कृपया उनके लिए प्रार्थना कीजिए.'

नई दिल्ली : पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. हालांकि वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर बताया कि उनके पिता पर उपचार का असर हो रहा है और उनकी हालत में सुधार आ रहा है.

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने आज एक ट्वीट कर बताया कि, 'मेरे पिता की हालत अब स्थिर है. उनके महत्वपूर्ण मापदण्ड नियंत्रण में हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति में सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं.'

स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी नजर
बता दें कि, 84 वर्षीय प्रणब को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद बीते सोमवार को उनकी ब्रेन सर्जरी के बाद से उन्‍हें दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफेरल हॉस्पिटल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वे पहले से ही कई बीमारियों से ग्रस्त हैं. उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर विशेषज्ञों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

पढ़ें: कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में

'कृपया उनके लिए प्रार्थना कीजिए'
बीते कुछ दिनों पहले भी अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी थी कि, 'मेरे पिता के प्रमुख पैरामीटर अभी स्थिर बने हुए हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है. मेरे पिता ने हमेशा कहा है, 'मुझे भारत के लोगों से उससे बहुत अधिक मिला है जो मैंने उन्‍हें दिया है.कृपया उनके लिए प्रार्थना कीजिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.