नई दिल्ली : राजनीतिक रणनीतिकार और जदयू के नेता प्रशांत किशोर तथा आम आदमी पार्टी के बीच नजदीकी बढ़ती जा रही है. चर्चा है कि पीके अब अरविंद केजरीवाल के लिए रणनीति बनाएंगे. अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं.
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि प्रशांत किशोर की राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी 'आई-पैक' ने उनसे हाथ मिला लिया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह खबर साझा करते हुए खुशी हो रही है कि 'आई-पैक' ने हमारे साथ हाथ मिलाया है. आपका स्वागत है.'
‘इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी' (आई-पैक) अभी 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन सकें.
आपको बता दें कि पीके और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं. दोनों के बीच आपसी मतभेद की खबरें आ रही हैं.
नागरिकता कानून पर पीके ने अपनी ही पार्टी के रूख का विरोध किया था.