कोलकाता : कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. ऐसे में लोगों में डर हैं. कोरोना संकट के बीच एक परिवार को नर्सिंग होम के सामने बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ा. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में नर्सिंग होम के सामने इंतजार करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई.
अस्पताल की लापरवाही
रिश्तेदारों का आरोप है कि, मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया. 45 साल के मोहम्मद शमीम को 2 घंटे इंतजार करना पड़ा लेकिन फिर भी डाक्टर साहब ने भर्ती नही किया और इलाज नहीं मिलने के कारण मोहम्मद शमीम की मौत हो गई.
पढ़ें : कर्नाटक : इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण वाले मरीज की मौत, 18 निजी अस्पतालों को नोटिस
2 घंटे के इंतजार के बाद डॉक्टर ने मरीज को मृत घोषित कर दिया.जिसके बाद रिश्तेदारों ने नर्सिंग होम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.