ETV Bharat / bharat

पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में हमले की साजिश रच रहे आतंकी

खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में पांच अगस्त को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है. बता दें पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. पिछले साल 2019 में इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया गया था. अलर्ट के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

terrorists attack
आतंकी हमले
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में पांच अगस्त को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है. बता दें पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. पिछले साल 2019 में इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया गया था. अलर्ट के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह द्वारा प्रशिक्षित आतंकी हैं. ये सभी वीआईपी मूवमेंट को निशाना बना सकते हैं.

खुफिया विभाग के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना 20 से 25 प्रशिक्षित आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा/नियंत्रण रेखा (जम्मू-कश्मीर के साथ) से घुसपैठ करवाने की फिरक में है. इतना ही नहीं पाक सेना पांच से छह आतंकी को भारत और नेपाल सीमा के माध्यम से घुसपैठ कराने की फिराक में है.

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने की वर्षगांठ के अवसर पर या 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हमला हो सकता है.

पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी पांच या 15 अगस्त, 2020 को हमले करने की योजना बना रहे हैं और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षाकर्मियों को ऐसी घटनाओं को विफल करने के लिए हाईअलर्ट पर रखा गया है.

पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

अधिकारियों के अनुसार, संबंधित एजेंसियों और पुलिस को सख्त निगरानी रखने और मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार समन्वय करने के लिए कहा गया है.

नई दिल्ली : खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में पांच अगस्त को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है. बता दें पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. पिछले साल 2019 में इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया गया था. अलर्ट के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह द्वारा प्रशिक्षित आतंकी हैं. ये सभी वीआईपी मूवमेंट को निशाना बना सकते हैं.

खुफिया विभाग के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना 20 से 25 प्रशिक्षित आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा/नियंत्रण रेखा (जम्मू-कश्मीर के साथ) से घुसपैठ करवाने की फिरक में है. इतना ही नहीं पाक सेना पांच से छह आतंकी को भारत और नेपाल सीमा के माध्यम से घुसपैठ कराने की फिराक में है.

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाए जाने की वर्षगांठ के अवसर पर या 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान हमला हो सकता है.

पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में आतंकी हमला हो सकता है. आतंकी पांच या 15 अगस्त, 2020 को हमले करने की योजना बना रहे हैं और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, सुरक्षाकर्मियों को ऐसी घटनाओं को विफल करने के लिए हाईअलर्ट पर रखा गया है.

पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

अधिकारियों के अनुसार, संबंधित एजेंसियों और पुलिस को सख्त निगरानी रखने और मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार समन्वय करने के लिए कहा गया है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.