बेंगलुरु : उत्तर कर्नाटक के कुछ हिस्सों में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है. इससे फसलों का नुकसान हुआ है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कलबुर्गी, यादगीर, बागलकोट, बेलगावी और बीदर जिले गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. यहां छोटी नदियां उफान पर हैं.
कलबुर्गी जिले में भारी बारिश और फसल के साथ-साथ हजारों एकड़ कृषि क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है. भीमा नदी उफान पर है, जिससे आस-पास के गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. नदी पर बने पुल भी डूब गए हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.
पढ़ें :- महाराष्ट्र, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अब तक 31 मौतें
बागलकोट जिला भी लगातार हो रही बारिश से प्रभावित है. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बीदर जिले में भी बारिश से खेत में गन्ने की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. बेलागवी और अथानी जिलों में भी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है.