ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के परिणाम दिखने शुरू, 325 जिले संक्रमण मुक्त : स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के वर्तमान हालात को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने ताजा हालात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत को दो चीनी फर्मों से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट सहित 5 लाख परीक्षण किट प्राप्त हुए हैं.

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 6:20 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के ताजा हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित किया. उनके अलावा गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और आईसीएमआर के अधिकारियों ने भी कोरोना संकट से जुड़ी जानकारी दी.

लव अग्रवाल ने कहा देश भर के 325 जिलों में कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा उपकरणों और सामग्री की आपूर्ति के लिए औद्योगिक इकाइयों से 'मेक इन इंडिया' पर ध्यान देने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि अब तक 2,90,401 COVID-19 के परीक्षण किए गए. सिर्फ 15 अप्रैल को 30,043 परीक्षण किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 941 ताजा मामले सामने आए, जबकि 37 लोगों की मौत हुई.

लव अग्रवाल

लव अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क टीम की सेवाओं का उपयोग करते हुए हमारी पहले से चल रही निगरानी को मजबूत करने पर एक कार्य योजना तैयार की गई है.

उन्होंने बताया कि कल स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की, जिसमें जिला स्तर पर कोरोना वायरस के समूहों और प्रकोप के लिए सूक्ष्म योजना पर चर्चा की गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत को दो चीनी फर्मों से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट सहित 5 लाख परीक्षण किट प्राप्त हुए हैं.

गृह मंत्रालय का बयान

मीडिया को संबोधित करते हुए गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि बूढ़े, अस्वस्थ और छोटे बच्चों वाले लोगों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पांच या अधिक लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा नहीं होना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों और किसी भी कार्यस्थल पर थूकने से बचना चाहिए.

पुण्य सलिला श्रीवास्तव

गृह मंत्रालय ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कुछ नियमों को सख्ती से लागू किए जाने पर भी जोर दिया है.

इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान नियमों के संदर्भ में केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि एयरलाइन कंपनियां 3 मार्च तक यात्रा करने के लिए लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान बुक कराए गए टिकटों पर यात्री को पूरा रिफंड देना होगा.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के ताजा हालात को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को संबोधित किया. उनके अलावा गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव और आईसीएमआर के अधिकारियों ने भी कोरोना संकट से जुड़ी जानकारी दी.

लव अग्रवाल ने कहा देश भर के 325 जिलों में कोरोना वायरस नहीं पहुंचा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा उपकरणों और सामग्री की आपूर्ति के लिए औद्योगिक इकाइयों से 'मेक इन इंडिया' पर ध्यान देने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि अब तक 2,90,401 COVID-19 के परीक्षण किए गए. सिर्फ 15 अप्रैल को 30,043 परीक्षण किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 941 ताजा मामले सामने आए, जबकि 37 लोगों की मौत हुई.

लव अग्रवाल

लव अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रीय पोलियो निगरानी नेटवर्क टीम की सेवाओं का उपयोग करते हुए हमारी पहले से चल रही निगरानी को मजबूत करने पर एक कार्य योजना तैयार की गई है.

उन्होंने बताया कि कल स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की, जिसमें जिला स्तर पर कोरोना वायरस के समूहों और प्रकोप के लिए सूक्ष्म योजना पर चर्चा की गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत को दो चीनी फर्मों से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट सहित 5 लाख परीक्षण किट प्राप्त हुए हैं.

गृह मंत्रालय का बयान

मीडिया को संबोधित करते हुए गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि बूढ़े, अस्वस्थ और छोटे बच्चों वाले लोगों को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पांच या अधिक लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा नहीं होना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों और किसी भी कार्यस्थल पर थूकने से बचना चाहिए.

पुण्य सलिला श्रीवास्तव

गृह मंत्रालय ने सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कुछ नियमों को सख्ती से लागू किए जाने पर भी जोर दिया है.

इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान नियमों के संदर्भ में केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि एयरलाइन कंपनियां 3 मार्च तक यात्रा करने के लिए लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान बुक कराए गए टिकटों पर यात्री को पूरा रिफंड देना होगा.
Last Updated : Apr 16, 2020, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.