श्रीनगर : लद्दाख के दौरे के बाद अब राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंच गए हैं. बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे जिसके बाद अब वे जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों से बातचीत करेंगे और सीमा पर हाल ही में बनी स्थितियों की समीक्षा करेंगे.
लद्दाख के बाद, रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख नियंत्रण रेखा के आसपास की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर पहुंचे.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, रक्षा मंत्री पहले चिनार कोर के कमांडर के साथ बातचीत करेंगे. कमांडर उन्हें जम्मू-कश्मीर की समग्र स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि एलजी जीसी मुर्मू आगामी अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और नवगठित केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति के बारे में भी उन्हें जानकारी देंगे.
इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी मौजूद हैं.
कश्मीर से पूर्व राजनाथ सिंह ने लेह में सेना को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेतृत्व देश के पास है. राजनाथ ने कहा कि हम स्वाभिमान की चोट को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. राष्ट्रीय स्वाभिमान सर्वोपरि है.
भारत को आजादी भी राष्ट्रीय स्वाभिमान के कारण ही मिली है. उन्होंने सेना को संबोधित करते हुए कहा, सीमा विवाद को सुलाझाने के लिए बातचीत हुई है. इस मामले का हल होना चाहिए. भारत की एक इंच जमीन भी दुनिया की कोई ताकत छू नहीं सकती है. बातचीत से मामला का हल हो तो अच्छा है.वीडियो.भारत दुनिया का एकलौता देश है जिसने सारे विश्व को शांति का संदेश दिया है .
भारत ने किसी भी देश पर कभी आक्रमण नहीं किया है और न ही कभी किसी का एक इंच भी जमीन छीनी है. हम अशांति नहीं चाहते है. हमने कभी किसी भी देश के स्वाभिमान पर चोट नहीं पहुंचाई है. भारत ने सिर्फ अपने सीमा में रहने वाले को अपना नहीं माना है अपितु पूरे विश्व के लोगों को अपना माना है. भारत ने पूरे विश्व को 'वसुधैव कुटुम्बकम' का संदेश दिया है.