कोलकाता : पश्चिम बंगाल और ओडिशा ने चक्रवात अम्फान के कारण हुए नुकसान और विनाश का आकलन किया है. इस दौरान कोलकाता में जलमग्न कॉलेज स्ट्रीट की तस्वीरें पुस्तक प्रेमियों का दिल तोड़ रही हैं.
अम्फान की चपेट में आने की वजह से कॉलेज स्ट्रीट की सूरत पूरी तरह बिगड़ चुकी है. मूसलाधार बारिश के चलते पूरा इलाका जलमग्न हो गया, जिसमें हजारों किताबें नष्ट हो गईं.
कॉलेज स्ट्रीट या स्थानीय रूप से बोई पारा कहे जाने वाली जगह एशिया के सबसे बड़े पुस्तक बाजारों में एक है.
इस क्षेत्र को आसपास के क्षेत्रों में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की वजह से यह नाम मिला हुआ है.
पढ़ें-एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत
हालांकि अभी नुकसान का अनुमान लगा पाना बहुत जल्दबाजी होगा, लेकिन चक्रवात में कम से कम 50 से 60 लाख रुपये की किताबें नष्ट हो गई हैं.