हैदराबाद : कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 5,92,031 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9,36,181 हो गई है. इस वायरस से अब तक 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बुधवार को देश में कोरोना के 29,429 नए मामले सामने आए हैं. पढ़ें देशभर के राज्यों से आई कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें.
दिल्ली
दिल्ली सरकार का यह मानना है कि अगर दिल्ली सरकार कोरोना की लड़ाई अकेले लड़ने का फैसला करती तो हार जाती. कोरोना की इस लड़ाई में दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार, विभिन्न राजनीतिक दलों, धार्मिक संस्थाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं समेत उन सभी लोगों का शुक्रिया किया है, जिन्होंने कोरोना से लड़ाई में दिल्ली की मदद की है. केजरीवाल ने कहा कि हम केंद्र सरकार समेत सबके पास गए, जिसमें एनजीओ और धार्मिक संस्थाएं भी शामिल हैं. मैं भाजपा और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों का भी शुक्रिया अदा करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार ने एक फार्मूला बनाया है, जिससे पता लगता है कि आने वाले समय में कोरोना रोगियों की संख्या में कितना इजाफा हो सकता है. केंद्र सरकार के इसी फार्मूले के अनुसार हमने जून के पहले हफ्ते में अनुमान लगाया था कि 15 जुलाई तक दिल्ली में सवा दो लाख कोरोना रोगी भी हो सकते हैं. अनुमान था कि इनमें से एक लाख 34 हजार एक्टिव कोरोना रोगी होंगे और हमें 34000 बेड की आवश्यकता होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम सब ने मिलकर जो प्रयास किए, उसके बाद हकीकत में आज केवल 1,15,000 कुल कोरोना केस हैं। इनमें से 18,600 एक्टिव कोरोना रोगी हैं. वहीं 34,000 के मुकाबले आज केवल 4000 अस्पताल बेड की आवश्यकता है.'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'जून के मुकाबले आज हम बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना से हमने जंग जीत ली है. अभी और काम किया जाना बाकी है. कोरोना फिर से बढ़ सकता है. हमें हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते.'
उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमेशा मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें.
बिहार
बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद गवर्नर हाउस के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी दोनों ही हैं. प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 16 जुलाई से 31 जुलाई तक से सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश
भाजपा नेता और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतना ही नहीं उनकी पत्नी और बेटे सहित उनके परिवार के 4 सदस्यों भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पूर्व वित्त मंत्री के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी गई है. इसी बीच किठौर के भाजपा विधायक सत्यवीर त्यागी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हिमाचल
हिमाचल सरकार ने राज्य में औद्योगिक गतिविधियों से जुड़े श्रमिकों के लिए आदेश जारी किए हैं. सरकारी आदेश के अनुसार अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को एक सप्ताह के तक संस्थागत क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी ठेकादार या मालिकों की होगी.
झारखंड
राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पहली बार एंटीजेन टेस्ट की शुरुआत की जा रही है. राज्य सरकार ने आईसीएमआर से 15 हजार एंटीजेन टेस्ट किट मंगवाए हैं, जिसे सबसे अधिक संक्रमित मिलने वाले जिलों में वितरित किया जाएगा. रांची सहित 15 जिलों में एंटीजेन टेस्ट किए जाने की संभावना है. एंटीजेन टेस्ट का नतीजा आधे घंटे के अंदर आ जाता है, इससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम में काफी मदद मिलेगी.