ETV Bharat / bharat

भारत में कोरोना : 315 हुई मरीजों की संख्या, राजस्थान में 31 मार्च तक लॉकडाउन - संक्रमितों की पुष्टि

corona-virus-in-india-live-updates
देश में चार मौतों के साथ संक्रमितों की संख्या 240 हुई
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:40 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:03 AM IST

22:16 March 21

संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 315

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में इस वायरस से 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
  • कोरोना वायरस के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. 
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है.

20:47 March 21

देश में 298 मामलों की पुष्टि

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पर्यटकों को 31 मार्च से पहले गोवा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. कोरोना वायरस के मद्देनजर यहां के समुद्र तट, रेस्तरां और कई सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे.
  • गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि आज एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा को 25 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा. रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे कि सब्जियां, डेयरी और मेडिकल सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहें.
  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी में 23 से 31 मार्च तक धारा 144 लगाई जाएगी. लोग सुबह 7 से 9 बजे और शाम को 6 से 9 बजे तक सामान खरीद सकते हैं.
  • मदर डेयरी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एनसीआर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ दूध उपलब्ध कराया जाए. हम अपने उपभोक्ताओं को सूचित करना चाहते हैं कि उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए हमने पर्याप्त उपाय कर लिए हैं. हम कोरोना वायरस के खतरे से अवगत हैं और सभी स्तरों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों द्वारा सलाह दी जा रही है.
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आपातकालीन सेवाओं से संबंधित शासकीय कार्यालय छोड़कर समस्त शासकीय कार्यालयों को 31 मार्च 2020 तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

19:51 March 21

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य के लोगों से अपील की है कि सभी को इस रविवार (22 मार्च) को पीएम मोदी द्वारा आहूत 'जनता कर्फ्यू' में भाग लेना चाहिए. इस बीच शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए. अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 21 मामले हो गए हैं.
  • यूपी के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को सभी स्लॉटर हाउस बंद करने के आदेश दिए हैं. अगले तीन दिन तक सभी जिलों में लाइसेंसी स्लॉटर हाउस बंद रहेंगे, 22 से 24 मार्च की रात तक बंदी लागू रहेगी.
  • कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना ने रोजगार देने वाले सबसे बड़े कृषि क्षेत्र को भी प्रभावित किया है. कृषि क्षेत्र के लिए सरकार को एक विशेष राहत पैकेज सुनिश्चित करना चाहिए.
  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को घटाकर एक दिन का किया गया. अब 23 मार्च को बजट पेश किया जाएगा और उसी दिन पास भी किया जाएगा.

17:40 March 21

  • गुजरात में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. राज्य में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 14 हो गई है.
  • केरल में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 52 हो गई है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बेंगलुरु में लोगों ने घंटी, ताली, थाली और शंख बजाने का रिहर्सल किया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च की शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए घंटी, ताली या थाली बजाकर अपनी सेवाएं देने वाले लोगों का आभार व्य​क्त करने को कहा था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस को लेकर फार्मास्युटिकल सेक्टर एसोसिएशन के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की.

17:03 March 21

  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस बढ़ते हैं तो इसका सामना करने के लिए राजकोट, बड़ौदा, अहमदाबाद और सूरत में संक्रमण नियंत्रण अस्पताल बनाए जाएंगे. ये अस्पताल दो-तीन दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे. अभी तक कुल 13 मामले सामने आए हैं.
  • दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियातन संसद भवन की साफ-सफाई की गई.

16:59 March 21

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 72 लाख लोगों को राशन मिलता है. एक व्यक्ति को 4 किलो गेंहू, 1 किलो चावल और चीनी अलग से मिलती है. हम इस महीने के लिए इसका 50 फीसदी बढ़ा रहे हैं. साढ़े 7 किलो राशन एक व्यक्ति को दिया जाएगा और फ्री दिया जाएगा. 30 मार्च से ही हम लोग राशन देना शुरू करेंगे.
  • कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के 40 प्रतिशत हिस्सों को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन पांच जिलों में -खुर्दा, कटक, गंजाम, केंद्रपाड़ा और अंगुल के साथ-साथ आठ प्रमुख शहरों- पुरी, राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालासोर, जाजपुर रोड और जाजपुर शहर, भद्रक में 22 मार्च सुबह सात बजे से शुरू होकर 29 मार्च रात 9.00 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि, हवाईयात्रा, ट्रेन, बस और आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि ये जिले ऐसे हैं, जहां विदेश से वापस लौटे कुल 3,200 में से 70 फीसदी से अधिक आते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों से लौटे 3,000 से अधिक लोगों को घरेलू संगरोध (एकांतवास में रहने) की सलाह दी गई है.
  • स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि करीब 1600 भारतीयों और दूसरे देशों के नागरिकों को मिलाकर करीब 1700 लोगों को हम अपने क्वारंटाइन सेंटर में सेवाएं दे चुके हैं. आज रोम से 262यात्री निकलेंगे और देश में वापस आएंगे. उनमें से ज्यादातर छात्र हैं, हम उनको अपने क्वारंटाइन सेंटर में रखेंगे.
  • मुफ्ती नासिर ने कहा कि धार्मिक समारोहों और समारोहों से बचें, जिनमें शादियां शामिल हैं. केवल शारीरिक रूप से फिट लोगों को, जिन्हें कोई बीमारी नहीं है, उन्हें छोड़कर अन्य लोगों को, जिनमें बुजुर्ग शामिल हैं, घर में बैठना चाहिए.
  • श्रीनगर प्रशासन ने जानकारी दी कि सुबह से दोपहर दो बजे तक बांग्लादेश और अन्य देशों से 255 से अधिक लोग जिले में लौट आए हैं. निवारक उपाय के रूप में उन्हें अलग किया गया है. जिले में 50 संगरोध सुविधाएं स्थापित की गई हैं. 
     

15:16 March 21

दिल्ली पुलिस ने किया नकली नोटिस का खुलासा

etv bharat
दिल्ली पुलिस ने किया नकली नोटिस का खुलासा

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए इस नकली नोटिस को कथित रूप से प्रसारित किया है. उन्होंने कहा कि हमने 22 मार्च को जुर्माना लगाने की कोई सलाह नहीं दी है. कृपया अपने परिवार और दोस्तों को बताएं कि यह गलत और नकली है. 

14:52 March 21

गुजरात में कुल 13 मामलों की पुष्टि

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 13 पॉजिटिव मामले हैं. इनमें से वडोदरा में 3, सूरत में 3, अहमदाबाद में 5, गांधीनगर में 1 और राजकोट में एक मामला है. हम दो और तीन स्टेज के बीच में हैं.  

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने अलगाव वार्ड से भागने की कोशिश की. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.  

14:52 March 21

पश्चिम बंगाल : उच्च माध्यमिक परीक्षा स्थगित

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर उच्च माध्यमिक परीक्षा स्थगित कर दी है. सभी परीक्षाएं 27 अप्रैल तक स्थगित हैं. 15 अप्रैल के बाद तारीखें तय की जाएंगी.  

14:51 March 21

रेलवे ने टिकट के नियमों में किए बदलाव

भारतीय रेलवे पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटर में टिकटो के लिए रिफंड नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और रेलवे स्टेशन आने से बचें.

14:51 March 21

यात्रा करते पकड़े गए दो कोरोना मरीज

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पॉजिटिव पाए गए दो यात्रियों को आज बेंगलुरु और दिल्ली के बीच राजधानी ट्रेन में यात्रा करते पाया गया, इसके बाद उन्हें तुरंत हटा दिया गया और पूरे कोच को साफ कर दिया गया.  

14:25 March 21

दिल्ली से तेलंगाना जाने वाले आठ यात्रियों में कोरोना वायरस की पुष्टि

13 मार्च को दिल्ली से तेलंगाना के रामगुंडम जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले आठ यात्रियों में कल कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन यात्रियों को अन्य यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई. 

14:21 March 21

कोरोना वायरस: सीबीएसई ने छात्रों, अभिभावकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा शुरू की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. 

उन्होंने कहा कि यह सुविधा 31 मार्च से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 1800 11 8004 नंबर पर उपलब्ध होगी. 

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, 'प्रशिक्षित परामर्शदाता कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेलीफोन पर परमार्श की सेवा मुहैया कराएंगे। वे कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक एहतियातन कदमों, संक्रमण रोकने और प्राथमिक उपचार संबंधी सलाह देंगे। वे छात्रों को घर में लाभकारी एवं उत्पादक गतिविधियां करने में भी सहायता देंगे.'

बोर्ड ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं.

14:18 March 21

कुमारी शैलजा ने खुद को किया क्वारंटीन

etv bharat
कुमारी शैलजा का ट्वीट

कुमारी शैलजा ने कहा कि 18 मार्च को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा सांसदों को दिए भोज में मैंने भी शिरकत की थी और कुछ देर सांसद दुष्यंत सिंह से बातचीत की थी. 

उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए एहतियात के तौर पर 20 तारीख की शाम से मैंने खुद को क्वारंटीन करने का निर्णय लिया है. 

14:06 March 21

आईसीएमआर ने दी जानकारी

etv bharat
आईसीएमआर ने दी जानकारी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना से संबंधित मामलों को लेकर जानकारी साझा की है. परिषद ने बताया कि देश में कुल आंकड़ों की संख्या 271 हो चुकी है. 

14:02 March 21

रेलवे ने चार लोगों को कोरोना वायरस से ग्रसित पाया

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे ने 16 मार्च को मुंबई से जबलपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस (ट्रेन ११०५५) पर यात्रा करने वाले चार यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया है. वे पिछले हफ्ते दुबई से भारत आए थे. रेलवे ने सभी आवश्यक कार्यवाई के लिए सतर्क कर दिया है. 

13:54 March 21

कर्नाटक : कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि

etv bharat
कर्नाटक : तीन नए मामलों की पुष्टि

कर्नाटक सरकार राज्य में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि की गई है. राज्य में कुल 18 मामले हो चुके हैं. 48 सरकारी अस्पताल और 35 निजी अस्पतालों को इलाज के लिए प्रबंधित किया गया है. 

13:52 March 21

कोविड 19: कश्मीर में कड़े प्रतिबंध लागू, बाजार बंद

श्रीनगर : कश्मीर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों के आवागमन एवं उनके एकत्र होने पर शनिवार को लगातार तीसरे दिन कड़े प्रतिबंध जारी रहे. 

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने श्रीनगर में कई स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं. वैध पहचान पत्र रखने वाले सरकारी एवं आवश्यक सेवा प्रदाता कर्मियों, मीडियाकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को ही सड़कों पर आने-जाने की अनुमति है.  

पुलिस ने लोगों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है. 

13:45 March 21

दिल्ली में निजी वाहनों की हो रही सफाई

etv bharat
दिल्ली में निजी वाहनों की हो रही सफाई

दिल्ली में निजी यात्री वाहनों को मुफ्त में कीटाणुरहित करने की राज्य सरकार की पहल के तहत पूर्वी विनोद नगर बस डिपो में ऑटो रिक्शा की सफाई की जा रही है.  

13:42 March 21

गुजरात : जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले रानिप बस टर्मिनल पर यात्रियों की संख्या हुई कम

etv bharat
गुजरात : जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले रानिप बस टर्मिनल पर यात्रियों की संख्या हुई कम

गुजरात में जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले आज सुबह अहमदाबाद के रानिप बस टर्मिनल पर बहुत कम यात्रियों को देखा गया. 

13:40 March 21

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की बैठक

etv bharat
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की बैठक

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संभागीय आयुक्त, नगर आयुक्त, पुणे के जिला कलेक्टर, पिंपरी चिंचवड़ नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की. 

13:29 March 21

रांची रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संख्या में गिरावट

रांची रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक ध्रुव कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में गिरावट है. हम रेलवे स्टेशन को 24 घंटे साफ कर रहे हैं और परिसर में हैंड सैनिटाइजर रखा है. उन्होंने जानकारी दी कि ट्रेन सेवाओं को आज रात से निलंबित कर दिया जाएगा. 

13:27 March 21

लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन नए मामले

लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन और मामले देखने को मिले हैं. इनमें लेह के दो और एक कारगिल का मामला है. लद्दाख में कुल 13 मामले हो चुके हैं. सभी संक्रमित लोगों की हालत स्थिर है.  

13:27 March 21

स्कॉटलैंड रिटर्न कोरोना संदिग्ध छात्र पटना एम्स से फरार

पटना : स्कॉटलैंड से पटना पहुंचा एक कोरोना का संदिग्ध छात्र फरार हो गया है. छात्र पटना एम्स से फरार बताया जा रहा है, जो वहां जांच कराने पहुंचा था. जानकारी के अनुसार सिंगल रूम नहीं मिलने के कारण वह वहां से भाग निकला.

  • पटना एम्स से फरार हुआ कोरोना का संदिग्ध छात्र
  • सिंगल रूम नहीं मिलने के बाद हुआ फरार
  • जांच के लिए पहुंचा था कोरोना संदिग्ध
  • स्कॉटलैंड से लौटा था छात्र

12:38 March 21

मुंबई : स्थिर हालत वाले मरीजों को सरकारी अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उन सभी मरीजों को निगम अस्पतालों से छुट्टी देने का फैसला किया है, जिनकी हालत 'स्थिर' है. महानगरपालिका के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके. 

अधिकारी ने बताया कि बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेसी ने इस वैश्विक बीमारी के चलते भविष्य में किसी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए महानगरपालिका के अस्पतालों के भीतर कोविड-19 को फैलने से रोकने और चिकित्सीय आपूर्तियों, उपकरण, बेड क्षमता तथा श्रम बल संरक्षित रखने के लिए शुक्रवार देर रात निर्देश जारी किए थे. इस निर्देश में कहा गया,'विशिष्ट इकाइयों में भर्ती सभी मरीज जिनकी हालत स्थिर है और जिन्हें आगे देखभाल की जरूरत नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल से छुट्टी दी जाए.'

12:37 March 21

आईसीएमआर ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए जांच रणनीति में किया संशोधन, 271 बताए आंकड़े

etv bharat
आईसीएमआर ने दी जानकारी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की अपनी रणनीति में शनिवार को संशोधन करते हुए कहा कि श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी, सांस लेने में दिक्कत और बुखार तथा खांसी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच की जाएगी. इसके साथ ही आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संख्या 271 हो चुकी है. आईसीएमआर के नए दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की संपर्क में आने के पांचवें और 14वें दिन के बीच में जांच की जानी चाहिए, चाहे उनमें बीमारी के लक्षण दिखाई दे या न दे. 

बायोमेडिकल अनुसंधान की सर्वोच्च संस्था ने इस सप्ताह देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर अपनी रणनीति में सुधार किया है. नई रणनीति का उद्देश्य संक्रमण को फैलने पर और अधिक प्रभावी तरीके से लगाम लगाना तथा सभी मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराना है. 

12:36 March 21

कोई विदेश यात्रा नहीं करने वाली महिला महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई

महाराष्ट्र के पुणे शहर में करीब 40 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि महिला भारती अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर है. महिला के नमूने स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) की आशंका के चलते जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए थे, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

12:06 March 21

झुंझुनू में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात

झुंझुनू में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात

इटली से लौटे तीन लोगों के कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद से झुंझुनू में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं. वहीं, झुंझुनू के लोगों के लिए सुकून भरी खबर ये है कि उनके संपर्क में आए चार लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही अन्य दो लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है. अब तक भेजे सैंपल में कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने से जनता के साथ-साथ भीलवाड़ा प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.  

गौरतलब है कि 17 मार्च को इटली से लौटे तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने करीब डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र सीज कर वहां कर्फ्यू लगा दिया था. लेकिन, मरीजों के 8 मार्च से शहर भर में घूमने की चर्चा के चलते लोगों ने पूरे जिले में खुद ही कर्फ्यू जैसे हालात बना लिए हैं. इस तरह झुंझुनू जिले के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील में खुद को पहले से ही शामिल कर लिया है.  वहीं, प्रशासन ने पीड़ित निवासियों के क्षेत्र में 18 मार्च से 20 मार्च तक कर्फ्यू लगाया था और अब उसकी अवधि भी बढ़ा कर 22 मार्च तक कर दी गई है. 

12:05 March 21

एम्स के डायरेक्टर ने दी जानकारी

एम्स के डायरेक्टर ने दी जानकारी

देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरे स्टेज पर है. भारत सरकार इसके लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है.

12:04 March 21

कोरोना वायरस का असर भारत-नेपाल बॉर्डर पर

कोरोना वायरस का असर भारत-नेपाल बॉर्डर पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. जहां चंपावत जनपद से नेपाल को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले बनबसा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल, नेपाल द्वारा भारत से आने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए.

बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया के साथ भारत भी प्रभावित हो चुका है. जिसको देखते हुए चंपावत जिले से नेपाल को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले बनबसा इंडो- नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जहां नेपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए भारत से नेपाल आने वाले वाहनों को बनबसा बॉर्डर पर रोक दिया है. जबकि, नेपाल की तरफ से भारत आने वाले वाहनों का आवाजाही बदस्तूर जारी है.

12:00 March 21

एमके स्टालिन ने वितरित की हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क किट

etv bharat
एमके स्टालिन ने वितरित की हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क किट

तमिलनाडु में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन चेन्नई में विधानसभा में मीडियाकर्मियों और कर्मचारियों को साबुन, हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क की किट वितरित करते नजर आए. 

11:45 March 21

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टेंपरेचर गन और अन्य क्षेत्रों के कीटाणुशोधन के साथ यात्रियों की जांच की जा रही है. 

11:45 March 21

कैदियों को मास्क और सेनिटाइजर मुहैया कराने की याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट में एक वकील ने जनहित याचिका दायर की है, जिसमें दिल्ली सरकार को तत्काल निर्देश देने की मांग की गई कि वह सभी कैदियों को फेस-मास्क और हैंड सेनिटाइजर मुहैया कराए और कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करे. बता दें याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई होगी.  

11:44 March 21

महाराष्ट्र : व्यायाम करते नजर आए लोग

महाराष्ट्र में लोगों ने आज सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में शारीरिक व्यायाम किया और क्रिकेट खेली. 

11:20 March 21

आंध्र प्रदेश : तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में हुई शादी

कोरोना के खौफ के बीच आंध्र प्रदेश में कल शाम तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पहले से बुक शादी को अनुमति दे दी गई. 

11:14 March 21

कर्नाटक : मक्का की यात्रा से लौटा था व्यक्ति, जांच में मिला कोरोना संक्रमित

कर्नाटक के मंत्री बी. श्रीरामुलु ने जानकारी दी कि मक्का की यात्रा से लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. व्यक्ति को अलगाव में रखा गया है और उसका उपचार जारी है. 

11:05 March 21

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया सर्कुलर

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में एयर-कंडीशनर के उपयोग को कम करने के लिए एक सरकुलर जारी किया है.  

11:02 March 21

कर्नाटक में कोरोना का एक और नया मामला

कर्नाटक में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. 

11:00 March 21

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- राज्य में कोरोना के कुल मामले 63

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सकारात्मक मामले बढ़कर 63 हो गए हैं. 

उन्होंने बताया कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या में एक ही दिन के अंदर 11 की बढ़ोतरी हुई है. इसमें आठ लोग विदेश से यात्रा कर लौटे हैं, जबकि इन लोगों के संपर्क में आने से तीन अन्य लोग संक्रमित हो गए. 

10:58 March 21

राजस्थान : झुंझुनू में धारा 144

राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस अधीक्षक जगदीश चंदर शर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है. 

10:56 March 21

यूपी में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने आज से 23 मार्च तक सोसाइटी परिसर को सील करने का आदेश दिया. इसके साथ ही लोगों को अपने घरों मे रहने का आदेश दिया गया. 

10:53 March 21

नोएडा : सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 74 में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन को किया गया सील. 21 मार्च से 23 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है साथ ही फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. 

10:52 March 21

पश्चिम बंगाल में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि

पश्चिम बंगाल में स्कॉटलैंड की यात्रा से लौटी एक महिला की कोरोना जांच सकारात्मक आई है. बता दें, यह राज्य में तीसरा सकारात्मक मामला है. 

10:49 March 21

हरियाणा में कोरोना के एक और मामला, कुल मामलों की संख्या 18 हुई

हरियाणा के पंचकुला में एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है. 

10:28 March 21

वियतनाम में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

etv bharat
वियतनाम में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

वियतनाम में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों को एडवाइजरी जारी की है. 

10:19 March 21

पुणे में दो नए मामले आए सामने

पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल के राम ने जानकारी दी है कि पुणे में दो और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पुणे में कुल मामलों की संख्या 23 हो गई है. दो मामलों में से एक आयरलैंड से आया है जबकि दूसरे का किसी विदेशी यात्रा का इतिहास नहीं है. 

10:19 March 21

हमारे राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि राज्य में कुल 23 लोग कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कुल मामलों में से, नौ लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही हमारे पास राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं. 

10:08 March 21

राजस्थान से सामने आए छह नए मामले

राजस्थान से छह नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. 

10:07 March 21

जम्मू-कश्मीर से चार नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर से चार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद वहां राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. 

10:06 March 21

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

etv bharat
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी

इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में चार मौतों के साथ (39 विदेशी सहित) संक्रमितों का आंकड़ा 258 हो चुका है. 

इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं. इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली, तीन फिलीपींस, दो ब्रिटेन तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है. इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं. 

मंत्रालय ने कहा, 'इस समय भारत में अब तक 231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं.' इसके अलावा 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे देश से बाहर चले गए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है. 

09:08 March 21

फिलीपींस में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी

etv bharat
फिलीपींस में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी

फिलीपींस में भारतीय दूतावास ने फिलीपींस में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 

09:03 March 21

नागपुर में लोगों से आग्रह कर रही पुलिस

नागपुर में लोगों से आग्रह कर रही पुलिस

नागपुर में पुलिस लोगों से खाली जगहों पर, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जनता से आग्रह कर रही है. शहर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी और कॉर्पोरेट प्रतिष्ठान बंद हैं. 

08:54 March 21

मुंबई : लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भारी भीड़

मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर बड़ी संख्या में लोग अपनी ट्रेन में सवार होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. एक यात्री ने कहा, 'ट्रेन में इतने लोग हैं कि मुझे कन्फर्म टिकट होने के बावजूद सीट नहीं मिली. मेरे माता-पिता ने मुझे कोरोना वायरस के डर के चलते वापस जाने के लिए कहा है.' 

08:53 March 21

वाराणसी : 25 मार्च तक बंद रहेगा संकट मोचन मंदिर

वाराणसी का संकट मोचन हनुमान मंदिर आज से 25 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा.

08:53 March 21

गुरु तेग बहादुर नगर रेलवे स्टेशन पर नजर आए गिने चुने लोग

महाराष्ट्र में कल मुख्यमंत्री द्वारा मुंबई, पुणे और नागपुर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कार्यालय और दुकानों के 31 मार्च तक बंद रहने की घोषणा की गई. इसके साथ ही आज गुरु तेग बहादुर नगर रेलवे स्टेशन पर बहुत कम लोग देखने को मिले.

08:37 March 21

चंडीगढ़ में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच नेगेटिव

जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि चंडीगढ़ में अमेरिका की यात्रा कर लौटे दो चंडीगढ़ निवासियों के नमूने कोरोना नेगेटिव पाए गए. 

08:33 March 21

पश्चिम बंगाल में मिला एक और कोरोना संदिग्ध

पश्चिम बंगाल में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल तीन मामले हो चुके हैं. 

08:31 March 21

पंजाब में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि

पंजाब में यूके की यात्रा कर आए मोहाली निवासी एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले चार हो चुके हैं. 

08:27 March 21

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एजवाइजरी

etv bharat
अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एजवाइजरी

वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने अमेरिका में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. दूतावास के मुताबिक, भारतीयों को अपने घर में सुरक्षित रहने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही वीजा के विस्तार के लिए यूएससीआईएस वेबसाइट से जानकारी लेने के लिए भी कहा गया है. 

08:07 March 21

पीएम मोदी ने भूटान और नेपाल को कोविड -19 आपात कोष में योगदान करने के लिए धन्यवाद दिया

सार्क देशों द्वारा कोविड-19 से निबटने के लिए साथ मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं. सार्क सदस्य देशों द्वारा राहत कोष तैयार किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान सरकार की ओर से आपातकाल कोष में 1,00,000 डॉलर (7,56,226.00 भारतीय रुपए) का योगदान देने के फैसले का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने भूटान के पीएम का आभार जताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली की आपातकालीन निधि में 10 करोड़ के योगदान की घोषणा की सराहना की. 

पीएम मोदी ने कहा, सार्क नेताओं को ऐसी पहल करते हुए देखना अद्भुत है, जो कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में ताकत जोड़ रहे हैं.  

07:55 March 21

उत्तराखंड : देहरादून के होटल में रुकी महिला में कोरोना की पुष्टि

etv bharat
देहरादून में महिला कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि राजपुर इलाके के फोर प्वा शेरटन होटल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. बता दें होटल में रुकी महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है. 

07:51 March 21

आईसीएमआर ने जारी किए दिशानिर्देश

etv bharat
ICMR ने जारी किए दिशानिर्देश

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.

आईसीएमआर का कहना है कि जिन लोगों ने विदेश की यात्रा की है, या फिर ऐसे लोगों के संपर्क में आए हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें 14 दिनों के लिए संगरोध में रहना चाहिए.

07:17 March 21

LIVE कोरोना वायरस

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. विभिन्न राज्यों में नए संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में इस वायरस से 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक चार मौतें हो चुकी हैं, जबकि संक्रमितों में से लगभघ तीन दर्जन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के बचाव को लेकर गुरुवार को कहा कि रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' लागू होगा. सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना होगा. सभी से अपील है कि कोई भी जनता कर्फ्यू के समय घरों से बाहर न निकले. मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वो इस कर्फ्यू का पालन कराएं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'हमें 22 मार्च को सुबह से शाम तक जनता कर्फ्यू लागू करना होगा. हमें अनुशासन के साथ इस कर्फ्यू को सफल बनाना होगा. हम इसी तरह इस महामारी का सामना कर सकते हैं. हम इसके बाद शाम को पांच बजे ऐसे सभी लोगों का ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर ऐसे सभी लोगों का धन्यवाद करेंगे, जो जनता कर्फ्यू में उनके साथ थे.'

आपको बता दें, कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें इटली के 17, फिलीपीन के तीन, ब्रिटेन के दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के एक-एक व्यक्ति हैं.

दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 23 मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 52 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान में सात मामले सामने आये हैं, जिनमें दो विदेशी शामिल हैं.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 मामले हैं. लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़ कर चार हो गई है. तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 17 मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं. ओडिशा में दो, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है.

हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं.

आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया, '13,486 लोगों से लिए गए कुल 14,376 नमूनों की 20 मार्च तक सार्स-कोवी2 जांच की गई.'

भारत सरकार और राज्य की सरकारों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाए जाने के चलते बंद जैसी स्थिति हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य व्यक्ति इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.

22:16 March 21

संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 315

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में इस वायरस से 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
  • कोरोना वायरस के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. 
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है.

20:47 March 21

देश में 298 मामलों की पुष्टि

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पर्यटकों को 31 मार्च से पहले गोवा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. कोरोना वायरस के मद्देनजर यहां के समुद्र तट, रेस्तरां और कई सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे.
  • गुजरात मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि आज एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा को 25 मार्च तक बंद कर दिया जाएगा. रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे कि सब्जियां, डेयरी और मेडिकल सामान बेचने वाली दुकानें खुली रहें.
  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी में 23 से 31 मार्च तक धारा 144 लगाई जाएगी. लोग सुबह 7 से 9 बजे और शाम को 6 से 9 बजे तक सामान खरीद सकते हैं.
  • मदर डेयरी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एनसीआर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ दूध उपलब्ध कराया जाए. हम अपने उपभोक्ताओं को सूचित करना चाहते हैं कि उपभोक्ताओं की मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए हमने पर्याप्त उपाय कर लिए हैं. हम कोरोना वायरस के खतरे से अवगत हैं और सभी स्तरों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों द्वारा सलाह दी जा रही है.
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आपातकालीन सेवाओं से संबंधित शासकीय कार्यालय छोड़कर समस्त शासकीय कार्यालयों को 31 मार्च 2020 तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं.

19:51 March 21

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य के लोगों से अपील की है कि सभी को इस रविवार (22 मार्च) को पीएम मोदी द्वारा आहूत 'जनता कर्फ्यू' में भाग लेना चाहिए. इस बीच शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए. अब राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 21 मामले हो गए हैं.
  • यूपी के पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को सभी स्लॉटर हाउस बंद करने के आदेश दिए हैं. अगले तीन दिन तक सभी जिलों में लाइसेंसी स्लॉटर हाउस बंद रहेंगे, 22 से 24 मार्च की रात तक बंदी लागू रहेगी.
  • कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना ने रोजगार देने वाले सबसे बड़े कृषि क्षेत्र को भी प्रभावित किया है. कृषि क्षेत्र के लिए सरकार को एक विशेष राहत पैकेज सुनिश्चित करना चाहिए.
  • कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को घटाकर एक दिन का किया गया. अब 23 मार्च को बजट पेश किया जाएगा और उसी दिन पास भी किया जाएगा.

17:40 March 21

  • गुजरात में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. राज्य में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 14 हो गई है.
  • केरल में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या 52 हो गई है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बेंगलुरु में लोगों ने घंटी, ताली, थाली और शंख बजाने का रिहर्सल किया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 22 मार्च की शाम पांच बजे पांच मिनट के लिए घंटी, ताली या थाली बजाकर अपनी सेवाएं देने वाले लोगों का आभार व्य​क्त करने को कहा था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस को लेकर फार्मास्युटिकल सेक्टर एसोसिएशन के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की.

17:03 March 21

  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस बढ़ते हैं तो इसका सामना करने के लिए राजकोट, बड़ौदा, अहमदाबाद और सूरत में संक्रमण नियंत्रण अस्पताल बनाए जाएंगे. ये अस्पताल दो-तीन दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे. अभी तक कुल 13 मामले सामने आए हैं.
  • दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियातन संसद भवन की साफ-सफाई की गई.

16:59 March 21

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 72 लाख लोगों को राशन मिलता है. एक व्यक्ति को 4 किलो गेंहू, 1 किलो चावल और चीनी अलग से मिलती है. हम इस महीने के लिए इसका 50 फीसदी बढ़ा रहे हैं. साढ़े 7 किलो राशन एक व्यक्ति को दिया जाएगा और फ्री दिया जाएगा. 30 मार्च से ही हम लोग राशन देना शुरू करेंगे.
  • कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के 40 प्रतिशत हिस्सों को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन पांच जिलों में -खुर्दा, कटक, गंजाम, केंद्रपाड़ा और अंगुल के साथ-साथ आठ प्रमुख शहरों- पुरी, राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालासोर, जाजपुर रोड और जाजपुर शहर, भद्रक में 22 मार्च सुबह सात बजे से शुरू होकर 29 मार्च रात 9.00 बजे तक लागू रहेगा. हालांकि, हवाईयात्रा, ट्रेन, बस और आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि ये जिले ऐसे हैं, जहां विदेश से वापस लौटे कुल 3,200 में से 70 फीसदी से अधिक आते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशों से लौटे 3,000 से अधिक लोगों को घरेलू संगरोध (एकांतवास में रहने) की सलाह दी गई है.
  • स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि करीब 1600 भारतीयों और दूसरे देशों के नागरिकों को मिलाकर करीब 1700 लोगों को हम अपने क्वारंटाइन सेंटर में सेवाएं दे चुके हैं. आज रोम से 262यात्री निकलेंगे और देश में वापस आएंगे. उनमें से ज्यादातर छात्र हैं, हम उनको अपने क्वारंटाइन सेंटर में रखेंगे.
  • मुफ्ती नासिर ने कहा कि धार्मिक समारोहों और समारोहों से बचें, जिनमें शादियां शामिल हैं. केवल शारीरिक रूप से फिट लोगों को, जिन्हें कोई बीमारी नहीं है, उन्हें छोड़कर अन्य लोगों को, जिनमें बुजुर्ग शामिल हैं, घर में बैठना चाहिए.
  • श्रीनगर प्रशासन ने जानकारी दी कि सुबह से दोपहर दो बजे तक बांग्लादेश और अन्य देशों से 255 से अधिक लोग जिले में लौट आए हैं. निवारक उपाय के रूप में उन्हें अलग किया गया है. जिले में 50 संगरोध सुविधाएं स्थापित की गई हैं. 
     

15:16 March 21

दिल्ली पुलिस ने किया नकली नोटिस का खुलासा

etv bharat
दिल्ली पुलिस ने किया नकली नोटिस का खुलासा

दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए इस नकली नोटिस को कथित रूप से प्रसारित किया है. उन्होंने कहा कि हमने 22 मार्च को जुर्माना लगाने की कोई सलाह नहीं दी है. कृपया अपने परिवार और दोस्तों को बताएं कि यह गलत और नकली है. 

14:52 March 21

गुजरात में कुल 13 मामलों की पुष्टि

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने जानकारी दी कि राज्य में कुल 13 पॉजिटिव मामले हैं. इनमें से वडोदरा में 3, सूरत में 3, अहमदाबाद में 5, गांधीनगर में 1 और राजकोट में एक मामला है. हम दो और तीन स्टेज के बीच में हैं.  

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने अलगाव वार्ड से भागने की कोशिश की. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है.  

14:52 March 21

पश्चिम बंगाल : उच्च माध्यमिक परीक्षा स्थगित

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर उच्च माध्यमिक परीक्षा स्थगित कर दी है. सभी परीक्षाएं 27 अप्रैल तक स्थगित हैं. 15 अप्रैल के बाद तारीखें तय की जाएंगी.  

14:51 March 21

रेलवे ने टिकट के नियमों में किए बदलाव

भारतीय रेलवे पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटर में टिकटो के लिए रिफंड नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और रेलवे स्टेशन आने से बचें.

14:51 March 21

यात्रा करते पकड़े गए दो कोरोना मरीज

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पॉजिटिव पाए गए दो यात्रियों को आज बेंगलुरु और दिल्ली के बीच राजधानी ट्रेन में यात्रा करते पाया गया, इसके बाद उन्हें तुरंत हटा दिया गया और पूरे कोच को साफ कर दिया गया.  

14:25 March 21

दिल्ली से तेलंगाना जाने वाले आठ यात्रियों में कोरोना वायरस की पुष्टि

13 मार्च को दिल्ली से तेलंगाना के रामगुंडम जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले आठ यात्रियों में कल कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इन यात्रियों को अन्य यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई. 

14:21 March 21

कोरोना वायरस: सीबीएसई ने छात्रों, अभिभावकों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन सुविधा शुरू की

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस से बचने में छात्रों की मदद के लिए एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. 

उन्होंने कहा कि यह सुविधा 31 मार्च से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 1800 11 8004 नंबर पर उपलब्ध होगी. 

सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा, 'प्रशिक्षित परामर्शदाता कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेलीफोन पर परमार्श की सेवा मुहैया कराएंगे। वे कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए आवश्यक एहतियातन कदमों, संक्रमण रोकने और प्राथमिक उपचार संबंधी सलाह देंगे। वे छात्रों को घर में लाभकारी एवं उत्पादक गतिविधियां करने में भी सहायता देंगे.'

बोर्ड ने सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी हैं.

14:18 March 21

कुमारी शैलजा ने खुद को किया क्वारंटीन

etv bharat
कुमारी शैलजा का ट्वीट

कुमारी शैलजा ने कहा कि 18 मार्च को माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा सांसदों को दिए भोज में मैंने भी शिरकत की थी और कुछ देर सांसद दुष्यंत सिंह से बातचीत की थी. 

उन्होंने बताया कि इसी को देखते हुए एहतियात के तौर पर 20 तारीख की शाम से मैंने खुद को क्वारंटीन करने का निर्णय लिया है. 

14:06 March 21

आईसीएमआर ने दी जानकारी

etv bharat
आईसीएमआर ने दी जानकारी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना से संबंधित मामलों को लेकर जानकारी साझा की है. परिषद ने बताया कि देश में कुल आंकड़ों की संख्या 271 हो चुकी है. 

14:02 March 21

रेलवे ने चार लोगों को कोरोना वायरस से ग्रसित पाया

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रेलवे ने 16 मार्च को मुंबई से जबलपुर जाने वाली गोदान एक्सप्रेस (ट्रेन ११०५५) पर यात्रा करने वाले चार यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया है. वे पिछले हफ्ते दुबई से भारत आए थे. रेलवे ने सभी आवश्यक कार्यवाई के लिए सतर्क कर दिया है. 

13:54 March 21

कर्नाटक : कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि

etv bharat
कर्नाटक : तीन नए मामलों की पुष्टि

कर्नाटक सरकार राज्य में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि की गई है. राज्य में कुल 18 मामले हो चुके हैं. 48 सरकारी अस्पताल और 35 निजी अस्पतालों को इलाज के लिए प्रबंधित किया गया है. 

13:52 March 21

कोविड 19: कश्मीर में कड़े प्रतिबंध लागू, बाजार बंद

श्रीनगर : कश्मीर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों के आवागमन एवं उनके एकत्र होने पर शनिवार को लगातार तीसरे दिन कड़े प्रतिबंध जारी रहे. 

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने श्रीनगर में कई स्थानों पर अवरोधक लगाए हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं. वैध पहचान पत्र रखने वाले सरकारी एवं आवश्यक सेवा प्रदाता कर्मियों, मीडियाकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को ही सड़कों पर आने-जाने की अनुमति है.  

पुलिस ने लोगों से घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है. 

13:45 March 21

दिल्ली में निजी वाहनों की हो रही सफाई

etv bharat
दिल्ली में निजी वाहनों की हो रही सफाई

दिल्ली में निजी यात्री वाहनों को मुफ्त में कीटाणुरहित करने की राज्य सरकार की पहल के तहत पूर्वी विनोद नगर बस डिपो में ऑटो रिक्शा की सफाई की जा रही है.  

13:42 March 21

गुजरात : जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले रानिप बस टर्मिनल पर यात्रियों की संख्या हुई कम

etv bharat
गुजरात : जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले रानिप बस टर्मिनल पर यात्रियों की संख्या हुई कम

गुजरात में जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले आज सुबह अहमदाबाद के रानिप बस टर्मिनल पर बहुत कम यात्रियों को देखा गया. 

13:40 March 21

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की बैठक

etv bharat
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की बैठक

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संभागीय आयुक्त, नगर आयुक्त, पुणे के जिला कलेक्टर, पिंपरी चिंचवड़ नगर आयुक्त और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की. 

13:29 March 21

रांची रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संख्या में गिरावट

रांची रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक ध्रुव कुमार ने बताया कि यात्रियों की संख्या में गिरावट है. हम रेलवे स्टेशन को 24 घंटे साफ कर रहे हैं और परिसर में हैंड सैनिटाइजर रखा है. उन्होंने जानकारी दी कि ट्रेन सेवाओं को आज रात से निलंबित कर दिया जाएगा. 

13:27 March 21

लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन नए मामले

लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन और मामले देखने को मिले हैं. इनमें लेह के दो और एक कारगिल का मामला है. लद्दाख में कुल 13 मामले हो चुके हैं. सभी संक्रमित लोगों की हालत स्थिर है.  

13:27 March 21

स्कॉटलैंड रिटर्न कोरोना संदिग्ध छात्र पटना एम्स से फरार

पटना : स्कॉटलैंड से पटना पहुंचा एक कोरोना का संदिग्ध छात्र फरार हो गया है. छात्र पटना एम्स से फरार बताया जा रहा है, जो वहां जांच कराने पहुंचा था. जानकारी के अनुसार सिंगल रूम नहीं मिलने के कारण वह वहां से भाग निकला.

  • पटना एम्स से फरार हुआ कोरोना का संदिग्ध छात्र
  • सिंगल रूम नहीं मिलने के बाद हुआ फरार
  • जांच के लिए पहुंचा था कोरोना संदिग्ध
  • स्कॉटलैंड से लौटा था छात्र

12:38 March 21

मुंबई : स्थिर हालत वाले मरीजों को सरकारी अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उन सभी मरीजों को निगम अस्पतालों से छुट्टी देने का फैसला किया है, जिनकी हालत 'स्थिर' है. महानगरपालिका के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त जगह उपलब्ध हो सके. 

अधिकारी ने बताया कि बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेसी ने इस वैश्विक बीमारी के चलते भविष्य में किसी तरह की आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए महानगरपालिका के अस्पतालों के भीतर कोविड-19 को फैलने से रोकने और चिकित्सीय आपूर्तियों, उपकरण, बेड क्षमता तथा श्रम बल संरक्षित रखने के लिए शुक्रवार देर रात निर्देश जारी किए थे. इस निर्देश में कहा गया,'विशिष्ट इकाइयों में भर्ती सभी मरीज जिनकी हालत स्थिर है और जिन्हें आगे देखभाल की जरूरत नहीं है, उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल से छुट्टी दी जाए.'

12:37 March 21

आईसीएमआर ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए जांच रणनीति में किया संशोधन, 271 बताए आंकड़े

etv bharat
आईसीएमआर ने दी जानकारी

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की अपनी रणनीति में शनिवार को संशोधन करते हुए कहा कि श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी, सांस लेने में दिक्कत और बुखार तथा खांसी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की कोविड-19 संक्रमण के लिए जांच की जाएगी. इसके साथ ही आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संख्या 271 हो चुकी है. आईसीएमआर के नए दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया कि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की संपर्क में आने के पांचवें और 14वें दिन के बीच में जांच की जानी चाहिए, चाहे उनमें बीमारी के लक्षण दिखाई दे या न दे. 

बायोमेडिकल अनुसंधान की सर्वोच्च संस्था ने इस सप्ताह देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के मद्देनजर अपनी रणनीति में सुधार किया है. नई रणनीति का उद्देश्य संक्रमण को फैलने पर और अधिक प्रभावी तरीके से लगाम लगाना तथा सभी मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराना है. 

12:36 March 21

कोई विदेश यात्रा नहीं करने वाली महिला महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई

महाराष्ट्र के पुणे शहर में करीब 40 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि महिला भारती अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर है. महिला के नमूने स्वाइन फ्लू (एच1 एन1) की आशंका के चलते जांच के लिए राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए थे, जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई.

12:06 March 21

झुंझुनू में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात

झुंझुनू में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात

इटली से लौटे तीन लोगों के कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने के बाद से झुंझुनू में लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात नजर आ रहे हैं. वहीं, झुंझुनू के लोगों के लिए सुकून भरी खबर ये है कि उनके संपर्क में आए चार लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. साथ ही अन्य दो लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है. अब तक भेजे सैंपल में कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आने से जनता के साथ-साथ भीलवाड़ा प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.  

गौरतलब है कि 17 मार्च को इटली से लौटे तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने करीब डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र सीज कर वहां कर्फ्यू लगा दिया था. लेकिन, मरीजों के 8 मार्च से शहर भर में घूमने की चर्चा के चलते लोगों ने पूरे जिले में खुद ही कर्फ्यू जैसे हालात बना लिए हैं. इस तरह झुंझुनू जिले के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की अपील में खुद को पहले से ही शामिल कर लिया है.  वहीं, प्रशासन ने पीड़ित निवासियों के क्षेत्र में 18 मार्च से 20 मार्च तक कर्फ्यू लगाया था और अब उसकी अवधि भी बढ़ा कर 22 मार्च तक कर दी गई है. 

12:05 March 21

एम्स के डायरेक्टर ने दी जानकारी

एम्स के डायरेक्टर ने दी जानकारी

देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरे स्टेज पर है. भारत सरकार इसके लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है.

12:04 March 21

कोरोना वायरस का असर भारत-नेपाल बॉर्डर पर

कोरोना वायरस का असर भारत-नेपाल बॉर्डर पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. जहां चंपावत जनपद से नेपाल को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले बनबसा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. फिलहाल, नेपाल द्वारा भारत से आने वाले सभी वाहनों पर रोक लगा दी गई है. वहीं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए.

बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस से इस समय पूरी दुनिया के साथ भारत भी प्रभावित हो चुका है. जिसको देखते हुए चंपावत जिले से नेपाल को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले बनबसा इंडो- नेपाल बॉर्डर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जहां नेपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए भारत से नेपाल आने वाले वाहनों को बनबसा बॉर्डर पर रोक दिया है. जबकि, नेपाल की तरफ से भारत आने वाले वाहनों का आवाजाही बदस्तूर जारी है.

12:00 March 21

एमके स्टालिन ने वितरित की हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क किट

etv bharat
एमके स्टालिन ने वितरित की हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क किट

तमिलनाडु में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन चेन्नई में विधानसभा में मीडियाकर्मियों और कर्मचारियों को साबुन, हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क की किट वितरित करते नजर आए. 

11:45 March 21

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच

चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टेंपरेचर गन और अन्य क्षेत्रों के कीटाणुशोधन के साथ यात्रियों की जांच की जा रही है. 

11:45 March 21

कैदियों को मास्क और सेनिटाइजर मुहैया कराने की याचिका

दिल्ली हाईकोर्ट में एक वकील ने जनहित याचिका दायर की है, जिसमें दिल्ली सरकार को तत्काल निर्देश देने की मांग की गई कि वह सभी कैदियों को फेस-मास्क और हैंड सेनिटाइजर मुहैया कराए और कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव करे. बता दें याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई होगी.  

11:44 March 21

महाराष्ट्र : व्यायाम करते नजर आए लोग

महाराष्ट्र में लोगों ने आज सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में शारीरिक व्यायाम किया और क्रिकेट खेली. 

11:20 March 21

आंध्र प्रदेश : तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में हुई शादी

कोरोना के खौफ के बीच आंध्र प्रदेश में कल शाम तिरुमला के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पहले से बुक शादी को अनुमति दे दी गई. 

11:14 March 21

कर्नाटक : मक्का की यात्रा से लौटा था व्यक्ति, जांच में मिला कोरोना संक्रमित

कर्नाटक के मंत्री बी. श्रीरामुलु ने जानकारी दी कि मक्का की यात्रा से लौटे 32 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. व्यक्ति को अलगाव में रखा गया है और उसका उपचार जारी है. 

11:05 March 21

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया सर्कुलर

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में एयर-कंडीशनर के उपयोग को कम करने के लिए एक सरकुलर जारी किया है.  

11:02 March 21

कर्नाटक में कोरोना का एक और नया मामला

कर्नाटक में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. 

11:00 March 21

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- राज्य में कोरोना के कुल मामले 63

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सकारात्मक मामले बढ़कर 63 हो गए हैं. 

उन्होंने बताया कि राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या में एक ही दिन के अंदर 11 की बढ़ोतरी हुई है. इसमें आठ लोग विदेश से यात्रा कर लौटे हैं, जबकि इन लोगों के संपर्क में आने से तीन अन्य लोग संक्रमित हो गए. 

10:58 March 21

राजस्थान : झुंझुनू में धारा 144

राजस्थान के झुंझुनू में पुलिस अधीक्षक जगदीश चंदर शर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए जिले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है. 

10:56 March 21

यूपी में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक कैपटाउन सोसायटी में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. गौतम बुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने आज से 23 मार्च तक सोसाइटी परिसर को सील करने का आदेश दिया. इसके साथ ही लोगों को अपने घरों मे रहने का आदेश दिया गया. 

10:53 March 21

नोएडा : सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 74 में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. सेक्टर 74 सुपरटेक केपटाउन को किया गया सील. 21 मार्च से 23 मार्च तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है साथ ही फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. 

10:52 March 21

पश्चिम बंगाल में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि

पश्चिम बंगाल में स्कॉटलैंड की यात्रा से लौटी एक महिला की कोरोना जांच सकारात्मक आई है. बता दें, यह राज्य में तीसरा सकारात्मक मामला है. 

10:49 March 21

हरियाणा में कोरोना के एक और मामला, कुल मामलों की संख्या 18 हुई

हरियाणा के पंचकुला में एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है. 

10:28 March 21

वियतनाम में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

etv bharat
वियतनाम में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

वियतनाम में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों को एडवाइजरी जारी की है. 

10:19 March 21

पुणे में दो नए मामले आए सामने

पुणे के जिला मजिस्ट्रेट नवल के राम ने जानकारी दी है कि पुणे में दो और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही पुणे में कुल मामलों की संख्या 23 हो गई है. दो मामलों में से एक आयरलैंड से आया है जबकि दूसरे का किसी विदेशी यात्रा का इतिहास नहीं है. 

10:19 March 21

हमारे राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी है कि राज्य में कुल 23 लोग कोरोनो वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कुल मामलों में से, नौ लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही हमारे पास राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड हैं. 

10:08 March 21

राजस्थान से सामने आए छह नए मामले

राजस्थान से छह नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है. 

10:07 March 21

जम्मू-कश्मीर से चार नए मामले सामने आए

जम्मू-कश्मीर से चार नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद वहां राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. 

10:06 March 21

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

etv bharat
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी

इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में चार मौतों के साथ (39 विदेशी सहित) संक्रमितों का आंकड़ा 258 हो चुका है. 

इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं. इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली, तीन फिलीपींस, दो ब्रिटेन तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है. इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं. 

मंत्रालय ने कहा, 'इस समय भारत में अब तक 231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं.' इसके अलावा 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे देश से बाहर चले गए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है. 

09:08 March 21

फिलीपींस में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी

etv bharat
फिलीपींस में भारतीय दूतावास की एडवाइजरी

फिलीपींस में भारतीय दूतावास ने फिलीपींस में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है. 

09:03 March 21

नागपुर में लोगों से आग्रह कर रही पुलिस

नागपुर में लोगों से आग्रह कर रही पुलिस

नागपुर में पुलिस लोगों से खाली जगहों पर, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच जनता से आग्रह कर रही है. शहर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी और कॉर्पोरेट प्रतिष्ठान बंद हैं. 

08:54 March 21

मुंबई : लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भारी भीड़

मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) पर बड़ी संख्या में लोग अपनी ट्रेन में सवार होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. एक यात्री ने कहा, 'ट्रेन में इतने लोग हैं कि मुझे कन्फर्म टिकट होने के बावजूद सीट नहीं मिली. मेरे माता-पिता ने मुझे कोरोना वायरस के डर के चलते वापस जाने के लिए कहा है.' 

08:53 March 21

वाराणसी : 25 मार्च तक बंद रहेगा संकट मोचन मंदिर

वाराणसी का संकट मोचन हनुमान मंदिर आज से 25 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा.

08:53 March 21

गुरु तेग बहादुर नगर रेलवे स्टेशन पर नजर आए गिने चुने लोग

महाराष्ट्र में कल मुख्यमंत्री द्वारा मुंबई, पुणे और नागपुर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी कार्यालय और दुकानों के 31 मार्च तक बंद रहने की घोषणा की गई. इसके साथ ही आज गुरु तेग बहादुर नगर रेलवे स्टेशन पर बहुत कम लोग देखने को मिले.

08:37 March 21

चंडीगढ़ में दो व्यक्तियों की कोरोना जांच नेगेटिव

जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी कि चंडीगढ़ में अमेरिका की यात्रा कर लौटे दो चंडीगढ़ निवासियों के नमूने कोरोना नेगेटिव पाए गए. 

08:33 March 21

पश्चिम बंगाल में मिला एक और कोरोना संदिग्ध

पश्चिम बंगाल में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल तीन मामले हो चुके हैं. 

08:31 March 21

पंजाब में एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि

पंजाब में यूके की यात्रा कर आए मोहाली निवासी एक व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले चार हो चुके हैं. 

08:27 March 21

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एजवाइजरी

etv bharat
अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एजवाइजरी

वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने अमेरिका में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. दूतावास के मुताबिक, भारतीयों को अपने घर में सुरक्षित रहने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही वीजा के विस्तार के लिए यूएससीआईएस वेबसाइट से जानकारी लेने के लिए भी कहा गया है. 

08:07 March 21

पीएम मोदी ने भूटान और नेपाल को कोविड -19 आपात कोष में योगदान करने के लिए धन्यवाद दिया

सार्क देशों द्वारा कोविड-19 से निबटने के लिए साथ मिलकर प्रयास किए जा रहे हैं. सार्क सदस्य देशों द्वारा राहत कोष तैयार किया जा रहा है. इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान सरकार की ओर से आपातकाल कोष में 1,00,000 डॉलर (7,56,226.00 भारतीय रुपए) का योगदान देने के फैसले का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने भूटान के पीएम का आभार जताया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली की आपातकालीन निधि में 10 करोड़ के योगदान की घोषणा की सराहना की. 

पीएम मोदी ने कहा, सार्क नेताओं को ऐसी पहल करते हुए देखना अद्भुत है, जो कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में ताकत जोड़ रहे हैं.  

07:55 March 21

उत्तराखंड : देहरादून के होटल में रुकी महिला में कोरोना की पुष्टि

etv bharat
देहरादून में महिला कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि राजपुर इलाके के फोर प्वा शेरटन होटल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. बता दें होटल में रुकी महिला कोरोना से संक्रमित पाई गई है. 

07:51 March 21

आईसीएमआर ने जारी किए दिशानिर्देश

etv bharat
ICMR ने जारी किए दिशानिर्देश

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.

आईसीएमआर का कहना है कि जिन लोगों ने विदेश की यात्रा की है, या फिर ऐसे लोगों के संपर्क में आए हैं, जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें 14 दिनों के लिए संगरोध में रहना चाहिए.

07:17 March 21

LIVE कोरोना वायरस

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. विभिन्न राज्यों में नए संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक देश में इस वायरस से 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस से दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक चार मौतें हो चुकी हैं, जबकि संक्रमितों में से लगभघ तीन दर्जन लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के बचाव को लेकर गुरुवार को कहा कि रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' लागू होगा. सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना होगा. सभी से अपील है कि कोई भी जनता कर्फ्यू के समय घरों से बाहर न निकले. मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वो इस कर्फ्यू का पालन कराएं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'हमें 22 मार्च को सुबह से शाम तक जनता कर्फ्यू लागू करना होगा. हमें अनुशासन के साथ इस कर्फ्यू को सफल बनाना होगा. हम इसी तरह इस महामारी का सामना कर सकते हैं. हम इसके बाद शाम को पांच बजे ऐसे सभी लोगों का ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर ऐसे सभी लोगों का धन्यवाद करेंगे, जो जनता कर्फ्यू में उनके साथ थे.'

आपको बता दें, कोरोना वायरस से संक्रमण के आंकड़े में 32 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनमें इटली के 17, फिलीपीन के तीन, ब्रिटेन के दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर के एक-एक व्यक्ति हैं.

दिल्ली में अभी तक एक विदेशी सहित 17 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक विदेशी सहित 23 मामले सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 52 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 28 मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान में सात मामले सामने आये हैं, जिनमें दो विदेशी शामिल हैं.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 मामले हैं. लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़ कर 10 हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़ कर चार हो गई है. तेलंगाना में नौ विदेशियों समेत 17 मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु में तीन मामले सामने आए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश में दो लोग इससे संक्रमित हैं. ओडिशा में दो, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है.

हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 17 लोग संक्रमित हैं.

आईसीएमआर के अधिकारियों ने बताया, '13,486 लोगों से लिए गए कुल 14,376 नमूनों की 20 मार्च तक सार्स-कोवी2 जांच की गई.'

भारत सरकार और राज्य की सरकारों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां लगाए जाने के चलते बंद जैसी स्थिति हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे देश के नाम अपने संबोधन में इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था. उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य व्यक्ति इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले.

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.