ETV Bharat / bharat

राजधानी एक्सप्रेस लेट होने पर फैलाई बम की अफवाह, पुलिस करेगी गिरफ्तार

डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में बम होने के ट्वीट से हड़कंप मच गया. इसके बाद दादरी स्टेशन पर स्टेशन पर ट्रेन रोक कर जांच का गई, हालांकि जांच के दौरान कुछ नहीं मिला. बम की अफवाह फैलाने वाले युवक के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई होगी. नोएडा के डीसीपी-3 राजेश सिंह ने बताया कि युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. जानें क्या हैं मामला

dibrugarh
डिब्रूगढ़ राजधानी ट्रेन में बम
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:28 PM IST

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा दादरी रेलवे स्टेशन पहुंची डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया. जब किसी ने इस ट्रेन में बम होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने पूरी ट्रेन की जांच की और कुछ भी बरामद नहीं हुआ. बाद में पता चला कि ट्रेन लेट होने से परेशान युवक ने फर्जी ट्वीट किया था.

बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर चेकिंग अभियान चलाया गया. पूरी ट्रेन में एक एक यात्री के लगेज को बड़ी ही सजगता से चेक किया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है.

राजधानी एक्सप्रेस में बम की जांच करती पुलिस

फर्जी निकली बम की सूचना
राजधानी ट्रेन में बम की सूचना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरी ट्रेन को सघनता से चेक किया गया और कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है. सूचना फर्जी निकली है. वहीं सूचना देने वाले की जांच की जा रही है.

जांच करती पुलिस

सूचना देने वाले ने ट्वीट कर कहा कि वह भाई की ट्रेन चार घंटे लेट होने से परेशान था इसलिए ट्वीट किया था.

etv bharat
व्यक्ति द्वारा किया गया ट्वीट

नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा दादरी रेलवे स्टेशन पहुंची डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया. जब किसी ने इस ट्रेन में बम होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस ने पूरी ट्रेन की जांच की और कुछ भी बरामद नहीं हुआ. बाद में पता चला कि ट्रेन लेट होने से परेशान युवक ने फर्जी ट्वीट किया था.

बता दें कि राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही थी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आलाधिकारी सहित बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची और दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर चेकिंग अभियान चलाया गया. पूरी ट्रेन में एक एक यात्री के लगेज को बड़ी ही सजगता से चेक किया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है.

राजधानी एक्सप्रेस में बम की जांच करती पुलिस

फर्जी निकली बम की सूचना
राजधानी ट्रेन में बम की सूचना के संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरी ट्रेन को सघनता से चेक किया गया और कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है. सूचना फर्जी निकली है. वहीं सूचना देने वाले की जांच की जा रही है.

जांच करती पुलिस

सूचना देने वाले ने ट्वीट कर कहा कि वह भाई की ट्रेन चार घंटे लेट होने से परेशान था इसलिए ट्वीट किया था.

etv bharat
व्यक्ति द्वारा किया गया ट्वीट
Last Updated : Mar 2, 2020, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.