ETV Bharat / bharat

भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली धमकी, दुबई से आया था कॉल - देवकीनंदन ठाकुर वृंदावन

वृंदावन के भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है. कथावाचक के भाई की ओर से थाना जैंत को दी गई शिकायत में दावा किया गया है कि 18 अप्रैल को धमकी भरा कॉल दुबई के नंबर से आया. कॉल करने वाले ने देवकीनंदन ठाकुर को अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी. खुद कथावाचक ने वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है.

Bhagwat narrator Devkinandan Thakur
Bhagwat narrator Devkinandan Thakur
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:50 PM IST

मथुरा : देश के प्रसिद्ध भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. देवकीनंदन ठाकुर के कार्यालय में 18 अप्रैल को +3444 नंबर से धमकी भरा कॉल आया था. इस मामले में विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैंत पुलिस को शिकायत दी गई है. संस्था ने पुलिस से कथावाचक को सुरक्षा देने की मांग की है.

बताया जाता है कि 16 अप्रैल को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र के वासिम में थे. वहां उन्होंने कथा के बाद हनुमान जयंती को मौके पर शोभायात्रा की अगुवाई की थी. तब देवकीनंदन ने देश में निकाली जा रही शोभायात्राओं पर पथराव को गलत बताते हुए देश में ईशनिंदा कानून की मांग उठाई थी. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने हनुमान जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के वासिम में हनुमान शोभायात्रा निकाली थी. इसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए थे. शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी.

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

कथावाचक ने बताया कि शोभायात्रा के बाद 18 तारीख को दिन में लगभग 12:00 बजे एक कॉल आया और उधर से कोई व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगा. फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि तुम धर्म वगैरह की बातें करते हो, संस्कृति की बातें करते हो, तुमको देख लिया जाएगा. इतना कहने के बाद फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि उन्हें पहले भी इस प्रकार की धमकियां मिल चुकीं हैं. इससे पहले उनसे कहा गया था कि तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे, तुम्हें जान से मार दिया जाएगा. देवकीनंदन का कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, वह अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे.

इसे पढ़ें- खुशी दुबे का डांस करते वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, डीआईजी करेंगे जांच

मथुरा : देश के प्रसिद्ध भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को किसी अज्ञात शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है. देवकीनंदन ठाकुर के कार्यालय में 18 अप्रैल को +3444 नंबर से धमकी भरा कॉल आया था. इस मामले में विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैंत पुलिस को शिकायत दी गई है. संस्था ने पुलिस से कथावाचक को सुरक्षा देने की मांग की है.

बताया जाता है कि 16 अप्रैल को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र के वासिम में थे. वहां उन्होंने कथा के बाद हनुमान जयंती को मौके पर शोभायात्रा की अगुवाई की थी. तब देवकीनंदन ने देश में निकाली जा रही शोभायात्राओं पर पथराव को गलत बताते हुए देश में ईशनिंदा कानून की मांग उठाई थी. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने हनुमान जयंती के अवसर पर महाराष्ट्र के वासिम में हनुमान शोभायात्रा निकाली थी. इसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए थे. शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी.

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

कथावाचक ने बताया कि शोभायात्रा के बाद 18 तारीख को दिन में लगभग 12:00 बजे एक कॉल आया और उधर से कोई व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियां देने लगा. फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि तुम धर्म वगैरह की बातें करते हो, संस्कृति की बातें करते हो, तुमको देख लिया जाएगा. इतना कहने के बाद फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का कहना है कि उन्हें पहले भी इस प्रकार की धमकियां मिल चुकीं हैं. इससे पहले उनसे कहा गया था कि तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे, तुम्हें जान से मार दिया जाएगा. देवकीनंदन का कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, वह अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करते रहेंगे.

इसे पढ़ें- खुशी दुबे का डांस करते वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, डीआईजी करेंगे जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.