ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव का विरोध, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बैनर उतार कर जलाया - बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का विरोध

बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं.

Pakistani Food Festival
सूरत में पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 2:46 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 4:38 PM IST

सूरत : गुजरात के सूरत में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक रेस्तरां में आयोजित किए जाने वाले 'पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव' (Pakistani Food Festival) का बैनर उतारकर उसमें आग लगा दी. बजरंग दल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और दावा किया कि रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां की इमारत के ऊपर लगाए गए बैनर को उतार दिया गया और 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए उसमें आग लगा दी गई. यह उत्सव 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 'टेस्ट ऑफ इंडिया' में आयोजित किया जाना था.

पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव का विरोध

बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो. इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा. रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.'

'टेस्ट ऑफ इंडिया' का संचालन करने वाले 'शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स' के संदीप डावर ने कहा कि वे मुगलई व्यंजन परोसना जारी रखेंगे और कार्यक्रम से 'पाकिस्तानी' शब्द हटा देंगे क्योंकि इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.

इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- गुजरात हाईकोर्ट ने एएमसी से पूछा, नॉन वेज खाने वालों को आप कैसे रोक सकते हैं ?

सूरत : गुजरात के सूरत में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक रेस्तरां में आयोजित किए जाने वाले 'पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव' (Pakistani Food Festival) का बैनर उतारकर उसमें आग लगा दी. बजरंग दल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी और दावा किया कि रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.

रिंग रोड इलाके में स्थित रेस्तरां की इमारत के ऊपर लगाए गए बैनर को उतार दिया गया और 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए उसमें आग लगा दी गई. यह उत्सव 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच 'टेस्ट ऑफ इंडिया' में आयोजित किया जाना था.

पाकिस्तानी व्यंजन उत्सव का विरोध

बजरंग दल की दक्षिण गुजरात इकाई के अध्यक्ष देवीप्रसाद दुबे ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने इमारत से बैनर उतार दिया और उसमें आग लगा दी क्योंकि वे इस कार्यक्रम के खिलाफ हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने सुनिश्चित किया कि रेस्तरां में इस प्रकार के उत्सव का आयोजन नहीं हो. इस प्रकार के उत्सव का आयोजन सहन नहीं किया जाएगा. रेस्तरां ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है.'

'टेस्ट ऑफ इंडिया' का संचालन करने वाले 'शुगर एंड स्पाइस रेस्टोरेंट्स' के संदीप डावर ने कहा कि वे मुगलई व्यंजन परोसना जारी रखेंगे और कार्यक्रम से 'पाकिस्तानी' शब्द हटा देंगे क्योंकि इससे कुछ लोगों की भावनाएं आहत होती हैं.

इस संबंध में कोई पुलिस मामला दर्ज नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें- गुजरात हाईकोर्ट ने एएमसी से पूछा, नॉन वेज खाने वालों को आप कैसे रोक सकते हैं ?

Last Updated : Dec 14, 2021, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.