मेलबोर्न: ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने गुरुवार को बताया है कि वह ओलंपिक विजेताओं के समान ही पैरालंपिक के पदक विजताओं को बोनस देगा. ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों को ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति बीस हजार डॉलर, रजत पदक विजेताओं को 15 हजार डॉलर और कांस्य पदक हासिल करने वाले एथलीटों को दस हजार डॉलर की सहायता प्रदान करेगी.
हालांकि, पैरालंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों के लिए अभी तक कोई ऐसी समान व्यवस्था नहीं थी.
यह भी पढ़ें: अरविंद गोला फेंक एफ35 स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे
संसद में बोलते हुए ऑस्ट्रलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, उनकी सरकार पैरालंपिक पदक विजेताओं को ओलंपिक पदक विजेताओं के समान वित्तीय सहायता देगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम हर विजेता से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और सहायता राशि सीधे विजेताओं को देंगे.
टोक्यो पैरालंपिक की पदक तालिका में ऑस्ट्रलिया आठवें नंबर पर है. उसने अब तक 13 स्वर्ण, 23 रजत और 24 कांस्य पदक जीते हैं.