गुवाहाटी: गुवाहाटी में चल रही Y20 समिट में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर में तिरंगा फहराने में कोई प्रतिबंध नहीं है. जी20 इंडिया के तहत साल 2023 की पहली Y20 बैठक 6 फरवरी को गुवाहाटी (असम) में चल रही है, जिसका उद्देश्य युद्ध एवं शांति, जलवायु परिवर्तन तथा रोजगार सृजन जैसे पांच महत्वपूर्ण विषयों पर एक मसौदा 'श्वेत पत्र' प्रकाशित करना है.
ठाकुर ने आईआईटी गुवाहाटी में G20 इंडिया के तहत पहली Y20 बैठक में बोलते हुए कहा. "मैं 2010 से 2017 तक सबसे लंबे समय तक बीजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष के पद था. इस दौरान मैंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए कोलकाता से कश्मीर की यात्रा की. मुझे जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए जेल में डाल दिया गया. आज, जम्मू और कश्मीर एक अलग राज्य है, जहां इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है,'
केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय की सचिव एम राजीवलोचन के मुताबिक तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन के दौरान प्रतिनिधि पांचों विषयों पर अपने विचार रखेंगे. इसका आयोजन गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान एवं रेडीसन ब्लू होटल में हो रहा है. इस साल देशभर में 17 ऐसी बैठकें होंगी और गुवाहाटी में हो रही बैठक पहली है.
गुवाहाटी में होने वाली इस बैठक में पांच विषय होंगे, जिनमें शांति निर्माण और सुलह, युद्ध रहित युग की शुरुआत, काम का भविष्य, उद्योग 4.0, नवाचार एवं 21वीं सदी के कौशल, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना शामिल है.
आज जारी होगा श्वेत पत्र: राजीवलोचन ने यह भी कहा कि आज केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की उपस्थिति में पांचों विषयों पर एक मसौदा ‘श्वेत पत्र’ जारी किया जाएगा.
गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के तरीकों पर विचार: केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार उन तरीकों पर पक्षकारों से विचार-विमर्श कर रही है, जिन्हें भारत में गलत सूचनाओं के प्रवाह को रोकने के लिए अपनाया जा सकता है. सरकार ने सूचना का प्रसार करने वाली कंपनियों के लिए पहले ही दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनमें से एक इस समस्या से निपटने के प्रयासों के तौर पर ‘शिकायत अधिकारी’ की नियुक्ति है.
उन्होंने कहा, 'सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इस पर प्रतिक्रिया ले रहा है कि गलत सूचना के प्रवाह को रोकने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है. रिपोर्टर और कई लोग सकारात्मक खबरों के प्रसार के लिए अपना काम कर रहे हैं.' जम्मू कश्मीर पर एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोग देश के बाकी हिस्सों में लोगों की तरह समान अधिकारों का उपयोग कर रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)