ETV Bharat / bharat

Helicopter MK III: उन्नत हेलीकॉप्टर एमके III आईएनएस उत्क्रोश में औपचारिक रूप से शामिल - to promote maritime security

समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए (to promote maritime security) स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (ALH) MK III विमान को औपचारिक रूप से आईएनएस उत्क्रोश में शामिल (Joined INS Utkrosh) कर लिया गया.

helicopter MK III
हेलीकॉप्टर एमके3
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : कमांडर इन चीफ, अंडमान और निकोबार कमांड (सिनकैन) लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह (Lt Gen Ajay Singh) द्वारा पोर्ट ब्लेयर में औपचारिक रूप से स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (Indigenous Advanced Light Helicopter) MK III को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें- बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला

एएलएच एमके III विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित है और आत्मनिर्भर भारत की ओर सरकार की नीति के अनुरूप सैन्य विमान के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक जबरदस्त छलांग का प्रतिनिधित्व करता है. अब तक इनमें से 300 से अधिक विमान एचएएल द्वारा तैयार किए गए हैं और सशस्त्र बलों द्वारा उड़ाए जा रहे हैं. इसके विभिन्न रूपों में एमके III संस्करण समुद्री भूमिका वाला संस्करण है जिसमें अत्याधुनिक सेंसर और हथियार शामिल हैं जो समुद्र में भारत के कौशल को नई उड़ान देंगे.

(PTI)

नई दिल्ली : कमांडर इन चीफ, अंडमान और निकोबार कमांड (सिनकैन) लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह (Lt Gen Ajay Singh) द्वारा पोर्ट ब्लेयर में औपचारिक रूप से स्वदेशी उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (Indigenous Advanced Light Helicopter) MK III को शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें- बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रॉकेट से हमला

एएलएच एमके III विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित है और आत्मनिर्भर भारत की ओर सरकार की नीति के अनुरूप सैन्य विमान के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक जबरदस्त छलांग का प्रतिनिधित्व करता है. अब तक इनमें से 300 से अधिक विमान एचएएल द्वारा तैयार किए गए हैं और सशस्त्र बलों द्वारा उड़ाए जा रहे हैं. इसके विभिन्न रूपों में एमके III संस्करण समुद्री भूमिका वाला संस्करण है जिसमें अत्याधुनिक सेंसर और हथियार शामिल हैं जो समुद्र में भारत के कौशल को नई उड़ान देंगे.

(PTI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.