ETV Bharat / bharat

अभिनेता अनुपम खेर ने किया ताजमहल का दीदार, बोले वाह ताज!

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Actor Anupam Kher visited Taj Mahal in Agra) सोमवार को आगरा पहुंचे और उन्होंने यहां ताजमहल को देखकर उसकी तारीफ (Anupam Kher praises Taj Mahal) की.

Etv Bharat
अभिनेता अनुपम खेर ने किया ताजमहल का दीदार
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 10:36 AM IST

आगरा: अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने यहां बनी मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार (Actor Anupam Kher visited Taj Mahal in Agra) किया. अनुपम खेर करीब एक घंटे तक ताजमहल परिसर में ही रहे. इस दौरान उन्होंने ताज की खूबसूरती को खूब निहारा और तारीफ करते हुए कहा कि वाह ताज.


रॉयल गेट से जैसे ही अमिनेता अनुपम खेर ने ताजमहल को देखा तो उनकी जुबान से वाह ताज (Anupam Kher praises Taj Mahal) निकल गया. अनुपम खेर ताजमहल को देख मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह से खूबसूरत इमारत के इतिहास के बारे में जाना और उसकी पच्चीकारी के बारे में जानकारी लेने में दिलचस्पी दिखाई.

ताजमहल में पच्चीकारी के हुए मुरीद: अनुपम खेर सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे ताजमहल पहुंचे. व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहने अनुपम ने मास्क लगा रखा था, जिससे पर्यटक उन्हें पहचान नहीं सके. स्मारक में भ्रमण के दौरान अनुपम ने गाइड नितिन सिंह से मुगलों के इतिहास और आगरा को मुगल सल्तनत की राजधानी चुने जाने की जानकारी की. ताजमहल की पच्चीकारी व वास्तुकला, शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत के बारे में भी काफी दिलचस्पी से जानकारी की.

मास्क उतारते ही पहचान गए लोग: अनुपम कहा कि वह लंबे समय से ताजमहल देखना चाहते थे, लेकिन कभी इसके लिए वक्त नहीं मिल सका. आज ताजमहल देखने की उनकी वर्षों पुरानी हसरत पूरी हुई है. ताजमहल बहुत सुंदर है. लोगों को इसे अवश्य देखना चाहिए. अनुपम ने ताजमहल के अंदर एक छोटा सा वीडियो भी शूट किया. वह करीब डेढ़ घण्टे तक ताजमहल में रुके. मास्क उतारे जाने के बाद पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और पीछे लग गए. कुछ पर्यटकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए.
पढ़ें- FILM Adipurush Teaser Out: अयोध्या में लॉन्च हुआ फिल्म आदिपुरुष का टीजर, भगवान राम का रोल प्ले करेंगे प्रभास

आगरा: अभिनेता अनुपम खेर सोमवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने यहां बनी मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार (Actor Anupam Kher visited Taj Mahal in Agra) किया. अनुपम खेर करीब एक घंटे तक ताजमहल परिसर में ही रहे. इस दौरान उन्होंने ताज की खूबसूरती को खूब निहारा और तारीफ करते हुए कहा कि वाह ताज.


रॉयल गेट से जैसे ही अमिनेता अनुपम खेर ने ताजमहल को देखा तो उनकी जुबान से वाह ताज (Anupam Kher praises Taj Mahal) निकल गया. अनुपम खेर ताजमहल को देख मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने टूरिस्ट गाइड नितिन सिंह से खूबसूरत इमारत के इतिहास के बारे में जाना और उसकी पच्चीकारी के बारे में जानकारी लेने में दिलचस्पी दिखाई.

ताजमहल में पच्चीकारी के हुए मुरीद: अनुपम खेर सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे ताजमहल पहुंचे. व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहने अनुपम ने मास्क लगा रखा था, जिससे पर्यटक उन्हें पहचान नहीं सके. स्मारक में भ्रमण के दौरान अनुपम ने गाइड नितिन सिंह से मुगलों के इतिहास और आगरा को मुगल सल्तनत की राजधानी चुने जाने की जानकारी की. ताजमहल की पच्चीकारी व वास्तुकला, शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत के बारे में भी काफी दिलचस्पी से जानकारी की.

मास्क उतारते ही पहचान गए लोग: अनुपम कहा कि वह लंबे समय से ताजमहल देखना चाहते थे, लेकिन कभी इसके लिए वक्त नहीं मिल सका. आज ताजमहल देखने की उनकी वर्षों पुरानी हसरत पूरी हुई है. ताजमहल बहुत सुंदर है. लोगों को इसे अवश्य देखना चाहिए. अनुपम ने ताजमहल के अंदर एक छोटा सा वीडियो भी शूट किया. वह करीब डेढ़ घण्टे तक ताजमहल में रुके. मास्क उतारे जाने के बाद पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और पीछे लग गए. कुछ पर्यटकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए.
पढ़ें- FILM Adipurush Teaser Out: अयोध्या में लॉन्च हुआ फिल्म आदिपुरुष का टीजर, भगवान राम का रोल प्ले करेंगे प्रभास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.