ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक महिला की मौत, 24 घायल - one woman killed 24 injured

जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं हादसे में 24 लोग घायल हो गए.

A bus full of devotees overturned
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:37 PM IST

कटरा/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर राजस्थान जा रही बस पलट गई जिससे एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि हादसा तब हुआ जब तीखे मोड़ के कारण चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ आतंकी समूह इसे आंतकी घटना बता रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसा कटरा के बाहरी इलाके में मुर्री के पास अपराह्न करीब एक बजे हुआ. उन्होंने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. सभी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिस की टीम सहित बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा पहुंचाया, जहां जयपुर की नीतिका को मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि 24 घायलों में से 11 को बाद में विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू भेजा गया. एडीजीपी सिंह ने एक संदेश में कहा, 'सोशल मीडिया साइट पर कुछ आतंकी समूह इसे आतंकी घटना बता रहे हैं. यह कोई आतंकी घटना नहीं है. चालक और यात्रियों/चश्मदीदों के बयान के अनुसार, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था. तीखे मोड़ और वाहन की तेज गति के कारण हादसा हुआ.' बता दें कि जम्मू कश्मीर में जी20 की बैठक आयोजित किए जाने की वजह से सुरक्षा बलों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.

कटरा/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद तीर्थयात्रियों को लेकर राजस्थान जा रही बस पलट गई जिससे एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने चश्मदीदों के हवाले से कहा कि हादसा तब हुआ जब तीखे मोड़ के कारण चालक ने तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ आतंकी समूह इसे आंतकी घटना बता रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि हादसा कटरा के बाहरी इलाके में मुर्री के पास अपराह्न करीब एक बजे हुआ. उन्होंने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. सभी मंदिर में दर्शन के बाद लौट रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिस की टीम सहित बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा पहुंचाया, जहां जयपुर की नीतिका को मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि 24 घायलों में से 11 को बाद में विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू भेजा गया. एडीजीपी सिंह ने एक संदेश में कहा, 'सोशल मीडिया साइट पर कुछ आतंकी समूह इसे आतंकी घटना बता रहे हैं. यह कोई आतंकी घटना नहीं है. चालक और यात्रियों/चश्मदीदों के बयान के अनुसार, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था. तीखे मोड़ और वाहन की तेज गति के कारण हादसा हुआ.' बता दें कि जम्मू कश्मीर में जी20 की बैठक आयोजित किए जाने की वजह से सुरक्षा बलों द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र के सांगली जिले में एसयूवी व ट्रैक्टर में भिडंत, छह लोगों की मौत, दो अन्य घायल

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.