ETV Bharat / bharat

महिला के पेट से निकाला डेढ़ किलो बाल का गुच्छा - महिला के पेट में

महिला के पेट में करीब डेढ़ किलो बालों से बने ट्यूमर को डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया है. महिला के पेट में दर्द होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर इस बारे में पता चला.

पेट में मिला डेढ़ किलो बाल का गुच्छा
पेट में मिला डेढ़ किलो बाल का गुच्छा
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 3:36 PM IST

मडिकेरी (कोडागु) : महिला के पेट में करीब डेढ़ किलो बालों से बना ट्यूमर मिला है. इसका खुलासा महिला को कुछ दिन पहले पेट दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराने पर हुआ. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उस ट्यूमर को महिला के पेट से सफलतापूर्वक निकाल दिया है.

कोडागु इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में डॉक्टरों को स्कैन से पता चला कि महिला के पेट में ट्यूमर है. डॉक्टरों ने देखा कि ट्यूमर बालों जैसे पदार्थ के साथ बना हुआ था. डॉक्टरों ने यह भी पाया कि रोगी ट्राइकोफैगिया (ईटिंग हेयर डिसऑर्डर) नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित है.

फलस्वरूप डॉ. अजीत कुमार के नेतृत्व में डॉ. अभिनंदन, डॉ. पोनप्पा, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. तरनंदन और डॉ. प्रदीप की टीम ने कुछ घंटों के ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से ट्यूमर को निकाल दिया. डॉक्टरों के अनुसार मरीज का स्वास्थ्य अब स्थिर है.

ये भी पढ़ें - डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी रुई, उपभोक्ता फोरम ने लगाया पांच लाख का जुर्माना

सर्जरी के जरिए महिला के पेट से बालों का गुच्छा निकाला गया. इस गुच्छे को मेडिकल जुबान में 'ट्राइकोबेजॉर' कहा जाता है. सर्जरी से निकाले गये करीब 1.5 किलोग्राम वजनी गुच्छे में बाल थे, जिन्हें महिला अपनी मानसिक विकृति के चलते लम्बे समय से चबाकर निगल रही थी. ये बाल उसके पेट में जमा होते रहे और सख्त गुच्छे में तब्दील हो गए थे. डॉक्‍टर के मुताबिक अगर इस गुच्छे को वक्त रहते महिला के पेट से नहीं निकाला जाता, तो मरीज की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था.

मडिकेरी (कोडागु) : महिला के पेट में करीब डेढ़ किलो बालों से बना ट्यूमर मिला है. इसका खुलासा महिला को कुछ दिन पहले पेट दर्द होने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराने पर हुआ. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उस ट्यूमर को महिला के पेट से सफलतापूर्वक निकाल दिया है.

कोडागु इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में डॉक्टरों को स्कैन से पता चला कि महिला के पेट में ट्यूमर है. डॉक्टरों ने देखा कि ट्यूमर बालों जैसे पदार्थ के साथ बना हुआ था. डॉक्टरों ने यह भी पाया कि रोगी ट्राइकोफैगिया (ईटिंग हेयर डिसऑर्डर) नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित है.

फलस्वरूप डॉ. अजीत कुमार के नेतृत्व में डॉ. अभिनंदन, डॉ. पोनप्पा, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. तरनंदन और डॉ. प्रदीप की टीम ने कुछ घंटों के ऑपरेशन के बाद महिला के पेट से ट्यूमर को निकाल दिया. डॉक्टरों के अनुसार मरीज का स्वास्थ्य अब स्थिर है.

ये भी पढ़ें - डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ी रुई, उपभोक्ता फोरम ने लगाया पांच लाख का जुर्माना

सर्जरी के जरिए महिला के पेट से बालों का गुच्छा निकाला गया. इस गुच्छे को मेडिकल जुबान में 'ट्राइकोबेजॉर' कहा जाता है. सर्जरी से निकाले गये करीब 1.5 किलोग्राम वजनी गुच्छे में बाल थे, जिन्हें महिला अपनी मानसिक विकृति के चलते लम्बे समय से चबाकर निगल रही थी. ये बाल उसके पेट में जमा होते रहे और सख्त गुच्छे में तब्दील हो गए थे. डॉक्‍टर के मुताबिक अगर इस गुच्छे को वक्त रहते महिला के पेट से नहीं निकाला जाता, तो मरीज की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.