कौशांबी: जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 मई से लापता एक 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. किशोर लापता नहीं हुआ था बल्कि मोबाइल गेम के चक्कर में खुद ही घर से भाग गया था. पुलिस ने किशोर को कर्नाटक के बेंगलुरु से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. किशोर ने पुलिस और परिजनों को घर से भागने की जो कहानी बताई वह काफी चौंकाने वाली है.
-
थाना पिपरी अंतर्गत प्री फायर गेम के शिकार हुए 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को बंगलौर (कर्नाटक) से सकुशल बरामद किया गया व #SP_कौशाम्बी द्वारा अभिभावकों से अपील की गई कि कम उम्र के बच्चों को इस तरह के मंहगे गैजेट्स से दूर रखें। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/imi4yFlXVx
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) May 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">थाना पिपरी अंतर्गत प्री फायर गेम के शिकार हुए 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को बंगलौर (कर्नाटक) से सकुशल बरामद किया गया व #SP_कौशाम्बी द्वारा अभिभावकों से अपील की गई कि कम उम्र के बच्चों को इस तरह के मंहगे गैजेट्स से दूर रखें। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/imi4yFlXVx
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) May 30, 2023थाना पिपरी अंतर्गत प्री फायर गेम के शिकार हुए 13 वर्षीय गुमशुदा बालक को बंगलौर (कर्नाटक) से सकुशल बरामद किया गया व #SP_कौशाम्बी द्वारा अभिभावकों से अपील की गई कि कम उम्र के बच्चों को इस तरह के मंहगे गैजेट्स से दूर रखें। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/imi4yFlXVx
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) May 30, 2023
पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ निवासी एक व्यक्ति ने 13 मई को थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका 13 वर्षीय पुत्र घर से लापता हो गया है. बेटे के साथ साथ घर में रखी नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन भी नहीं है. पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने किशोर के जल्द खुलासे के लिए थाना सर्विलांस एवं एसओजी को मिलाकर पुलिस की 3 टीमों का गठन किया था. मंगलवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए कर्नाटक के मलूर व्हाइट फील्ड रोड बेंगलुरु से सकुशल बरामद कर लिया.
पुलिस ने बच्चे के कब्जे से तहरीर में दी गई रकम, सोने-चांदी के जेवर, टैबलेट और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस बच्चे को कौशांबी पहुंची तो परिजनों में खुशी से झूम उठे. किशोर ने काउंसलिंग में पुलिस को बताया कि वह मोबाइल में एक गेम खेलता है. गेम के नेक्स्ट लेवल को अनलॉक कराने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरु गया था. उसे पैसों की जरूरत लगती, इसीलिए उसने घर से नगदी जेवरात और अन्य सामान उठाकर ले गया था.
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि 17 दिन पहले पिपरी थाना पुलिस को एक बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने बच्चे को कर्नाटक के बेंगलुरु बरामद से कर लिया. किशोर बेंगलुरू के रेलवे स्टेशनों पर रहकर अपनी दिनचर्या पूरी करता था. बच्चे ने बताया कि उसे पता था कि बेंगलुरु आईटी सिटी है, इसलिए यहां गेम को अनलॉक करने वाले मिल जाएंगे साथ ही वह और भी गेम खेल पाएगा. पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है. इस दौरान उन्होंने सभी माता-पिता से मोबाइल गेम मोबाइल गेम से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें- देवरानी और जेठानी दिन में करती थी रेकी, रात में इनके पति करते थे चोरी