घर में चोरी करने घुसे जीजा साले ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, चोर को रस्सी से बांधकर पीटा - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव डोमई में 20 सितंबर 2022 को दिनदहाड़े सूने घर में दो चोर घुस गए. खास बात ये है कि दोनों चोर रिश्ते में जीजा साले हैं. दोनों ने मकान के अंदर रखे संदूक से आभूषण निकालकर बाहर पत्थरों के नीचे छुपा दिए, लेकिन इसी दौरान मकान मालिक खेत से घर लौट आय़ा. घर में दो चोरों को देख उनके होश उड़ गए. मकान मालिक ने शोर मचाकर आसपास से ग्रामीणों को जुटा लिया. लोगों ने दोनों चोरों को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा. ग्रामीणों ने चोर की पिटाई का वीडियो वायरल भी कर दिया. पकड़े गए चोरों में एक नाबालिग बताया जा रहा है.