CM गहलोत के बयानों से कमजोरी और लाचारी झलक रही है: सतीश पूनिया - Rajasthan Political News
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री के सरकार गिराने के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार (Poonia counterattack on CM Ashok Gehlot) किया है. पूनिया ने कहा कि बीजेपी ने कभी भी सरकार गिराने की कोशिश नहीं की. कांग्रेस खुद बिखरी हुई है और आरोप हम पर लगा रही है. सीएम गहलोत के बयान से अब कमजोरी, बेबसी और लाचारी झलक रही है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार अपनी सरकार गिराने का आरोप भारतीय जनता पार्टी पर और केंद्रीय नेताओं पर लगाते हैं, लेकिन वे भूल जाते हैं कि 42 दिन बाड़ेबंदी में इसलिए रहे क्योंकि उनकी पार्टी में मतभेद था. कांग्रेस आलाकमान की कमजोरी साफ नजर आती है. बदलते मौसम की तरह काम कर रही कांग्रेस के आलाकमान में दम नहीं था, इसलिए सरकार गिरने की नौबत आई. कमजोर सरकार जब अंतर्कलह की शिकार होती है तो सियासी आरोप बचाव के एकमात्र माध्यम होते हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी सरकार गिराने की कोशिश नहीं की. झूठी सहानुभूति बटोरने वाले बयान से बेहतर है कि कांग्रेस आपसी कलह को खत्म करें.
Last Updated : Apr 16, 2022, 9:42 PM IST