उदयपुर पुलिस का अनूठा अभियान, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों को दिए गुलाब - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर में शुक्रवार को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए 5 दिन का अनूठा जागरूकता अभियान शुरू किया (Road Safety awareness Campaign in Udaipur) गया. इसके तहत हेलमेट नहीं पहनने वालों को पुलिस ने रोककर गुलाब का फूल दिया. वहीं जिन टू व्हीलर गाड़ियों पर तीन सवारी बैठे थे, उनमें से एक सवारी को उतारकर उसे चॉकलेट देकर घर भेजा गया. पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वालों को नम्रता से समझाया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चन्द्रशील ठाकुर देहलीगेट चौराहे पर लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए गुलाब का फूल और बच्चों को चॉकलेट देते नजर आए. वहीं चौराहे से गुजरते हुए एक पुलिस के (Udaipur Police Giving rose and Chocolates) जवान को भी रोका गया जिसने हेलमेट नहीं पहन रखा था. उसे भी समझाकर हेलमेट पहनने की अपील की गई. चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि 5 दिन तक यह अभियान चलाया जाएगा. इसमें लोगों को रोड सेफ्टी के लिए सतर्क किया जाएगा. जो नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, उनको फूल और टॉफी दी जा रही है. लेकिन 5 दिन बाद नियमों की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर उनके साथ सख्ती की जाएगी.