Sachin Pilot Big Statement : 2023 में राजस्थान में फिर बनाएंगे कांग्रेस सरकार, राज्यसभा की तीन सीटें जीतने का किया दावा - Tonk Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट और देवली उनियारा विधायक हरीश चंद मीणा मंगलवार को टोंक जिले के दौरे पर रहे. यहां एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे पहले 1 और 2 जून को प्रदेश स्तरिय कार्यक्रम का आयोजन होगा. उदयपुर चिंतन शिविर का क्रियान्वयन के लिए दो दिन जयपुर में चर्चा करेंगे. पायलट ने राजस्थान में बेहतर करने और 2023 में एक बार फिर से सरकार (Pilot Claim to Repeat Congress Government) बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने जल्द ही राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की बात कही. ईआरसीपी के मुद्दे पर बोलते हुए पायलट ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पानी की समस्या का निराकरण के लिए केंद्र सरकार को इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए. राज्यसभा चुनावों को लेकर पायलट ने कहा कि संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस तीन सीटें जीतेगी. मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने बिगड़ी कानून व्यवस्था और रोहित जोशी को सरकार के बचाने के सवाल पर भी अपनी बात रखी.