नैरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, डिब्बे सुरक्षित, टला बड़ा हादसा - ETV Bharat Rajasthan News
🎬 Watch Now: Feature Video
धौलपुर में गुरुवार शाम को सरमथुरा रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर पहले नैरोगेज ट्रेन का इंजन पटरी (Narrow gauge train engine derailed in Dholpur) से उतर गया. इससे सवारियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि ट्रेन चालक की सूझबूझ एवं कुशलता की बदौलत बड़ा हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार धौलपुर रेलवे स्टेशन से नैरो गेज ट्रेन बाड़ी सरमथुरा होते हुए तांतपुर के लिए जाती है. गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे नेरोगेज ट्रेन बाड़ी की तरफ से सरमथुरा जा रही थी. लेकिन सरमथुरा रेलवे स्टेशन से करीब 100 मीटर पहले ट्रेन का इंजन बेकाबू होकर पटरी से उतर गया. चालक की सूझबूझ एवं कुशलता की बदौलत अन्य बौगियां सुरक्षित रही. इस दौरान सवारियों में हड़कंप मच गया. सवारियां कूदकर भागने लगे. दुर्घटना को देख कस्बे के लोग मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने सवारियों की मदद की. घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. राहत और गनीमत की बात यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया.