इंद्रदेव को मनाने के लिए महिलाओं ने डेटक माता की पूजा कर बनाया घुघरी का प्रसाद - indradev
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर में बारिश की बेरुखी के बाद इंद्रदेव को मनाने के लिए लोग कई तरह के जतन कर रहे हैं. सुथार समाज की महिलाओं ने बारिश की कामना के लिए एक अनूठी परंपरा निभाई. इसके तहत डेटक माता (मेंढक) की पूजा की गई और फिर घरों से एकत्रित अनाज की घुघरी बनाकर प्रसाद इंद्रदेव को चढ़ाया गया.