देख लो बूंदी में सड़कों का हाल...
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान में बूंदी को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है. पर्यटक यहां की सांस्कृतिक विरासतों को देखकर देश-विदेश से खींचे चले आते हैं. लेकिन शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की सड़कों को तबाह कर दिया. शहर के आधे हिस्से पर बनी सड़कों को पूरी तरह से एक बार उखाड़ कर फेंक दिया, जिससे नगर परिषद, आरयूआईडीपी, चंबल परियोजना के तहत डल रहे पाइप लाइन की लापरवाही सामने आई. यहां पर नई-नई सड़कों को खोदा गया. जहां सीवरेज पाइप लाइन बिछाई गई. लेकिन खुदी हुई सड़कों को लापरवाही पूर्वक घटिया निर्माण से सही किया गया. ऐसे में मूसलाधार बारिश में इस घटिया और लापरवाही निर्माण की पूरी पोल खोल कर रख दी.