जब शादी से एक दिन पहले दुल्हन मुकरी...
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव वसूनी में दुल्हन के लिए जेवर और कपड़े लेकर आए मेहमानों को दुल्हन के शादी से इनकार करने और दुल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बनाने का मामला सामने आया हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मेहमानों को छुड़ाया और करीब 20 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. पीपलीपाड़ा निवासी भलजी पुत्र खिमजी चरपोटा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे संतोष का विवाह सामाजिक रीति-रिवाज से शुक्रवार को वसूनी के भूरजी भेदी की बेटी पोनी से होना था. इससे एक दिन पहले गुरुवार देर रात्रि को सामाजिक रीति-रिवाज के चलते दुल्हन के लिए जेवर और कपड़े लेकर परिवार और रिश्तेदार आटो से बहादुर के घर पहुंचे. दुल्हन के परिजनों ने बताया कि पोनी शादी से इनकार कर रही है. इस पर जब मेहमान लौटने लगे तो आरोपी दल्लू, मानसिंह, रामचन्द्र, वागेश, देवचन्द्र समेत 70 से 80 लोगों ने उल्टा उन पर ही आरोप लगाते हुए पैसों की मांगकर दुल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बना लिया.