पुलिस की मौजूदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें किस तरह महिलाएं भी कूद पड़ीं लड़ाई में...
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर के जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल पर स्थित एक रेस्टोरेंट में पुलिस की मौजूदगी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. हालांकि, यह पूरा घटनाक्रम 5 जुलाई की रात 10:30 बजे के बाद का है, लेकिन इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया, जिसे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है. जवाहर नगर थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि रेस्टोरेंट में खाना खाने आए एक ही परिवार के तकरीबन 16 लोगों ने रेस्टोरेंट में खाना खा रहे एक भाई-बहन के साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें जल्दी टेबल खाली करने को कहा. कस्टमर के साथ दुर्व्यवहार होता देख जब बीच बचाव करने के लिए रेस्टोरेंट्स के कर्मचारी आए तो खाना खाने आए लोगों ने उनके साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और खाना खाने आए एक ही परिवार के 16 सदस्य जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, वह सभी रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर टूट पड़े और रेस्टोरेंट में जमकर उत्पात मचाया. वहीं, इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई और 5 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस जैसे ही मामला शांत करवाती उससे पहले ही फिर से आरोपी पक्ष ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को घेर कर उन पर हमला करना शुरू कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में हुए हमले में रेस्टोरेंट के 4 कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. वहीं, इस दौरान आरोपी पक्ष मौका पाकर रेस्टोरेंट्स से फरार हो गया, जिनके खिलाफ रेस्टोरेंट्स संचालक ने शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.