धौलपुर दौरे पर डूंगरराम गेदर, कहा- आलाकमान का विरोध नहीं, विधायकों ने भावना से कराया अवगत - ETV Bharat Rajasthan news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगरराम गेदर अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड (Dungarram Gedar visit Dholpur) में पहुंचे. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि आने वाला समय चुनावों का है. हम सभी को अभी से आपसी मतभेद को भुलाकर एक होकर प्रचार प्रसार में जुट जाना चाहिए. डूंगरराम गेदर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की स्थाई सरकार है और मध्यावधि चुनाव नहीं होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में कई योजनाएं चल रही हैं. प्रदेश के केवल 80 प्रतिशत लोग चिरंजीवी योजना का लाभ ले पा रहे हैं. वहीं सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने को लेकर गेदर ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान का मामला है. प्रदेश में सब कुछ ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत काफी बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2023 में सरकार की वापसी होगी. एक सवाल के जवाब में कहा कि आलाकमान का किसी ने भी विरोध नहीं किया है. विधायक और मंत्रियों ने अपनी भावना से आलाकमान को अवगत कराया था. सभी विधायक और नेता आलाकमान के आदेश को मानने वाले हैं.