बहरोड़: क्षेत्र के गिगलाना गांव में सार्वजनिक चौपाल के नजदीक सामुदायिक भवन निर्माण के दौरान हुए विवाद के चलते सरपंच पक्ष एवं दूसरे पक्ष में जमकर मारपीट हो गई. पुलिस थाने में दोनों पक्षों की तरफ से परस्पर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मांढ़ण थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया गिगलाना में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण सार्वजनिक चौपाल के समीप किया जा रहा है. जिसको लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध जताया. विवाद के चलते दोनों पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई. मारपीट की सूचना सरपंच प्रतिनिधि योगेश चौहान ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई. साथ ही दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करा दिया गया है.
पढ़ें: चूरू में बीच सड़क संग्राम, जमकर चले, लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो - CLASH IN TWO GROUPS
ग्रामीणों ने बताया कि घटना रविवार दोपहर बाद की है. गांव के लोग चौपाल पर बैठे थे. तभी अचानक से दोनों पक्ष के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ गए. अचानक से हुई मारपीट के बाद वे एक-दूसरे पर हमला करने लगे. इसमें आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गए. जिनको मांडण अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका उपचार किया जा रहा है.