कोटा के सांगोद में गुजराती गरबे की धू्म - कोटा डांडिया वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा के सांगोद कस्बे में इन दिनों गरबे की धूम मची हुई है. नवरात्रा पर्व के दौरान नवशक्ति महिला मंडल द्वारा गरबा रास का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कस्बे की महिलाएं और बालिकाओं ने भाग लिया. महिलाओं और बालिकाओं द्वारा डीजे पर बजते माता रानी के भजनों पर अलग-अलग वेशभूषाओं में मोहित करने वाली गरबा नृत्य की कलाओं का प्रदर्शन किया. कस्बे में बीते कई सालों से प्रतिवर्ष नवशक्ति महिला मंडल द्वारा गरबा रास का आयोजन किया जाता है. महिला मंडल की महिलाओं का कहना है कि सांगोद में इस प्रकार के आयोजन पहले देखने को नहीं मिलते थे.