चूरू में रंगों से सराबोर हुई खाकी...जमकर लगे ठुमके - holi
🎬 Watch Now: Feature Video
कल आमजन ने रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाया. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहकर सजगता के साथ होली के त्योहार को सम्पन्न करवा राहत की सांस ली. वहीं आज पुलिस के जवान रंगों का त्योहार होली मनाए. अपने साथियों संग गुलाल लगाकर इन पुलिस के जवानों ने होली खेली. पुलिस के जवानों का कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ. जहां पर पुलिस के जवान चंग की थाप पर होली के गीतों पर थिरक रहे.
बता दें कि पुलिस के जवानों में आज उत्साह और भी ज्यादा दिखाई दे रहा है. क्योंकि जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण रहा. इन जवानों ने राहत की सांस ली. वे लगभग पूरे दिन नाचते गाते और होली के गानों पर थिरकते रहे. पुलिस के जवानों के बीच पुलिस अधीक्षक यादराम फासल और जिला कलेक्टर संदेश नायक भी पहुंचे. उन्होंने पुलिस के जवानों के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया.