कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में किसानों को लेकर हुआ चिंतन: टीएस सिंह देव - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर (Congress Nav Sankalp Shivir) का आज दूसरा दिन है. कांग्रेस पार्टी नव संकल्प शिविर में कई मुद्दों पर शनिवार को चिंतन और मंथन किया जा रहा है. इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.कांग्रेस पार्टी के इस नव संकल्प चिंतन शिविर में किसानों को लेकर जो कमेटी बनाई गई थी उसके प्रस्ताव और विचारों के बारे में उन्होंने जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नव संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. मंत्री ने कहा कि बदलते हुए परिवर्तन को नहीं अपनाया तो पीछे रह जाएंगे. इस दौरान मंत्री ने किसानों को लेकर किए गए चिंतन और मनन और दिए गए सुझावों को भी साझा किया.
Last Updated : May 14, 2022, 8:10 PM IST