New Year Resolution: दुआ करते हैं कि 2021 कोरोना से निजात वाला रहे और सुखद भविष्य लेकर आए : सतीश पूनिया - नया साल 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2020 जाने को है और नया साल 2021 के आगमन की तैयारी हो रही है. मौजूदा वर्ष कोरोना महामारी और संकट वाला रहा, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उम्मीद करते हैं कि इस साल यानी नया वर्ष कोरोना महामारी से देश और प्रदेश को निजात दिलाने वाला वर्ष रहे और सब के सुखद भविष्य को लेकर आए. ईटीवी भारत पर आने वाले नव वर्ष को लेकर अपने मन की बात साझा करते हुए पूनिया ने कहा कि यह नव वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर का नव वर्ष है और आमतौर पर हम चैत्र शुक्ल प्रथम प्रतिपदा पर नव वर्ष मनाते हैं. दुनिया भर में अंग्रेजी कैलेंडर जारी होता है और परंपरागत रूप से अब लोग इसे ही नव वर्ष के रूप में मनाते हैं. पुनिया ने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से इस नव वर्ष में राजस्थान और देश के सभी लोगों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं, क्योंकि साल 2020 कोरोना संकट वाला रहा और नव वर्ष यानी साल 2021 कोरोना से निजात दिलाने वाला वर्ष है. इसकी दुआ और कामना करता हूं, साथ ही यह वर्ष सबके सुखद भविष्य को लेकर आए यह उम्मीद भी है.