गुरुद्वारा के निशान साहिब पर 2 घंटे तक फंसा रहा युवक, सिविल डिफेंस की टीम ने किया रेस्क्यू... देखें VIDEO - gurudwara sachkhand darbar udaipur rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
झीलों की नगरी उदयपुर में सिख कॉलोनी स्थित सचखंड गुरुद्वारा के निशान साहिब (Gurudwara Sachkhand Darbar Nishan Sahib) पर लाइट ठीक करने गया युवक क्रेन का गियर टूटने की वजह से निशान साहिब पर ही अटक गया. करीब 2 घंटे तक व्यक्ति 100 फुट ऊंचे पिलर पर ही लटका रहा. आनन-फानन में इस पूरे मामले की सूचना सिविल डिफेंस की टीम को दी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर रस्सी के सहारे युवक को गुरुद्वारे की छत पर उतारा.