सरिस्का के पहाड़ों पर बसे गांवों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी बनी 'पहाड़'
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया की जा रही है, लेकिन सरिस्का क्षेत्र में बसे गांव के लोगों को वैक्सीन लगवाना बड़ी चुनौती है. क्योंकि सरिस्का के घने जंगल क्षेत्र में कुछ गांव पहाड़ों पर बसे हैं तो कुछ गांवों में जाने के लिए पहाड़ पार करना पड़ता है. सरिस्का के घने जंगलों में बागों के बीच 9 गांव क्रासका, सुकोला, डाबली, रोतकयाल सहित अन्य गांव बसे हुए हैं. इन गांव में आने जाने के लिए पहाड़ और जंगल पार करने पड़ते हैं. ऐसे में वैक्सीन लगवाने वाली टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ती है. जंगल क्षेत्र के कुंडलका गांव में वैक्सीन लगाने के लिए महिला चिकित्सक जंगलों में बन रही मचानो पर चढ़कर वैक्सीन लगा रही है. प्रतिदिन इसी तरह के हालात देखने को मिलते हैं.