कॉफी पर तस्वीर उकेर कर दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि - Jodhpur Latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत रत्न लता मंगेशकर को देश दुनिया में लोग अलग-अलग तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं क्योंकि वे पूरे देश की चहेती थीं. उनके गाए गाने लोग कभी नहीं भूल सकते. जोधपुर की एक कॉफी आर्टिस्ट अनुराधा अरोड़ा जिन्हें इस हुनर के लिए इंडिया बुक आफ रिकार्ड में जगह मिली है, उन्होंने महज 40 सेकेंड में कॉफी के झाग पर लताजी का चित्र उकेर कर श्रद्धांजलि (Tribute to Lata Mangeshkar by carving a picture on coffee) दी है. अनुराधा ने बताया कि वह देश की बेटी थी. पूरी दुनिया और देश उनके निधन से शोक संतृप्त है. कॉफी पीने की शौकिन अनुराधा फाइन आर्ट करती रही हैं. कोरोना काल में ही कॉफी पर पेंटिंग शुरू की और महारात भी हासिल कर ली. गत वर्ष उन्हें इंडिया बुक ऑफ अवार्ड में जगह मिली थी.