आसपुर में कलशयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार, गूंजे श्रीराम के जयघोष - dungarpur
🎬 Watch Now: Feature Video
डूंगरपुर के आसपुर में पूंजपुर गांव में श्रीराम सेवा समिति गुजराती लऊआ पाटीदार समाज के तत्वाधान में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी और हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्खिर प्रतिष्ठा के तहत मंगलवार को राममंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली गई. जिसमें भक्तों का अपार जनसैलाब उमड़. तपती गर्मी के बीच राममंदिर से गाजे-बाजे के साथ 12 सौ कलशों के साथ भव्य कलशयात्रा रवाना हुई.