राजसमंद: श्री चारभुजा नाथ मंदिर में जल झूलनी ग्यारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया - water dangling Gyaras celebrated
🎬 Watch Now: Feature Video
राजसमंद के गढ़बोर स्थित प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर में जल झूलनी ग्यारस का पर्व सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बता दें कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में रविवार से ही आना शुरु हो गए थे. बता दें कि सोमवार को प्रभू चारभुजा जी के बाल स्वरूप को सोने की पालकी में विराजमान करके शोभायात्रा निकाली गई. वहीं शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा और ऊंट की सवारी भी शामिल हुई.