सात दशक से जमी गर्द को पल में झाड़ दिया हमने, धारा 370 वाला पन्ना फाड़ दिया हमने : योगेन्द्र शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीकर के फतेहपुर में ऐतिहासिक बुधगिरी मढ़ी में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव आयोजित हुआ. जिसमें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कवि सम्मेलन में कवियों ने वीर रस, हास्य रस और श्रृंगार रस की कविताओं से खूब रंग जमाया. भीलवाड़ा से आए राष्ट्रीय कवि योगेन्द्र शर्मा ने देशभक्ति से ओतप्रोत वीर रस की कविताओं से श्रद्धालुओं में जोश भर दिया. उन्होंने अनुच्छेद 370 के फैसले का जिक्र किया. वहीं देश की कानून व्यवस्था और राजनीति पर व्यंग्य करते हुए कहा, कि गीदड़भभकी सुनकर दिग्गज डोल नहीं सकते,भारत की धरती पर तुम ये भाषा बोल नहीं सकते. दूसरे कवियों ने भी अपने कविता पाठ से समां बांध दिया.