सैनिकों ने किया मल्टीबैरेल रॉकेट लॉन्चर से अभ्यास - firing
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र. प्रदेश के नासिक जिले के देवलाली फायरिंग रेंज में इस सप्ताह भारतीय सेना के बीएम 21 ग्रेड से फायरिंग की गई. जिसमें सैनिकों ने मल्टीबैरेल रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग का अभ्यास किया. बता दें कि कारगिल युद्ध में इन मल्टी बैरेल लॉन्चर ने एक अहम भूमिका निभाई थी.
Last Updated : Jun 29, 2019, 12:22 PM IST