चूरू: विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली गई रैली - National Girl Child Day
🎬 Watch Now: Feature Video
चूरू विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को ग्राम लोहा में जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने बालिका शिक्षा की सुगमता के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से प्रयास किये जाने का आह्वान किया. वहीं, विधिक चेतना क्लब प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्राध्यापक पेमाराम कस्वां और प्रियंका गर्ग ने बालिका दिवस की आवश्यकता से बच्चों को परिचित कराया गया. इस अवसर पर सुरेशचन्द्र न्योल, प्रेमचन्द सेन, श्रवण प्रजापत, विजय भाटी, राजेश कुमार, अनामिका समेत कई लोग उपस्थित रहे.